Wednesday, 22 January 2020

मुरली मनोहर जोशी (राजनीतिज्ञ)

मुरली मनोहर जोशी (राजनीतिज्ञ)
* मुरली मनोहर जोशी एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है
* जोशी का जन्म 5 जनवरी 1934 को नैनीताल उत्तराखंड में हुआ था
* इनके पिता का नाम मनमोहन जोशी तथा माता का चंद्रावती जोशी था
* तरला जोशी इनके पत्नी का नाम है तथा निवेदिता जोशी और प्रियंवदा जोशी इनके बच्चे हैं
* इन्होने अपनी शुरू की पढ़ाई चांदपुर, जिला बिजनौर और अल्मोड़ा से की
* आगे की पढ़ाई के लिए मेरठ गए और वहां मेरठ यूनिवर्सिटी से इन्होने बीएससी पूरा किया
* इन्होने एमएससी और पीएचडी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया
* पीएचडी के बाद इन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अध्यापक का कार्य किया
* फिजिक्स इनका फेवरेट सब्जेक्ट रहा है जोशी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ही फिजिक्स के प्रोफेसर भी रहे वे वहां फिजिक्स डिपार्टमेंट के हेड भी रहे
* ये काफी कम उम्र में RSS से जुड़ गए थे और 1953-1954 में एक गाय बचाव आंदोलन में इन्होने अपना सहयोग भी RSS को दिया
* ये कुम्भ किसान आंदोलन उत्तर प्रदेश में एक सक्रिय नेता थे
* जोशी 1975 से 1977 में आपातकाल के दौरान जेल में रहे
* 1977 में ये अल्मोड़ा से पहली बार MP बने
* 1980 में ये भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने और पार्टी के जनरल सेक्रेटरी भी बने
* 1991 से 1993 तक ये भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी रहे
* जोशी 1996 से 2004 तक इलाहाबाद लोकसभा सीट से पार्लियामेंट के सदस्य रहे
* 1998 से 2004 तक ये ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवल्पमेंट मंत्री रहे
* 2009 में इन्हे भाजपा के मैनिफेस्टो प्रिपरेशन बोर्ड का चेयरमैन बना दिया गया
* 2009 में ये एक बार फिर से वाराणसी से MP बने और 2014 में कानपूर से MP बने
* इन्हे ज्यादातर लोग इनकी हिंदू सामाजिक राजनीति और अभिन्न मानवता की नीतियों और सोच के लिए जानते हैं जो लोगों को काफी प्रभावित करती है
* भारत सरकार ने 2017 में इन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया
* 2014 के लोकसभा इलेक्शन में जोशी ने 7.8 करोड़ की संपत्ति घोषित की
* इनकी ईयरली इनकम 26 लाख रुपए है, वहीं इनकी पत्नी तरला जोशी सालाना 85 हजार रु. कमाती हैं

No comments: