ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री)
* ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है
* राजनीतिक गलियारों में ममता बनर्जी दीदी के नाम से मशहूर हैं
* बनर्जी का जन्म 5 जनवरी 1955 को कोलकाता में गायत्री एवं प्रोमलेश्वर के यहां हुआ
* ममता बनर्जी ने इस्लामिक इतिहास में परास्नातक किया है वो इतिहास में स्नातक है इसके अलावा उनके पास शिक्षा और कानून में भी डिग्री है
* 1984 में जाधवपुर से अपना पहला लोकसभा चुनाव जीतकर वे अपनी युवावस्था में कांग्रेस में शामिल हो गईं
* 1997 में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की और दो बार रेल मंत्री बनी
* 2011 में और 2016 में भी अधिक बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री चुनी गई
* ममता बनर्जी खाने को लेकर काफी संजीदा है तेल और मसालेदार भोजन से ये परहेज करती हैं
* सामान्य तौर पर इनके खाने में फूला हुआ चावल, चाकॅलेट और चाय शामिल रहता है लेकिन कुछ खास मौकों पर ये गहरी तली हुई आलू के पकौड़े को भी अपने खाने में शामिल करती हैं
* ममता बनर्जी सेहत पर खासा ध्यान रखती हैं वो रोजाना 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलती हैं
* पहनावे में ममता बनर्जी को एकरंगा बार्डर वाली सफेद सूती साड़ी पसंद है ये साड़िया धनखली में बनती हैं
* ममता बनर्जी सादा जीवन जीने में विश्वास रखती हैं
* पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जब उनके घर गए थे तो वो उनकी सादगी देखकर दंग रह गए थे ममता बनर्जी उस समय रेलवे मंत्री थी
* ममता बनर्जी को प्रकृति से बहुत प्यार है उनके पास जब भी समय होता है तो वो हिमालय की तलहटी और मेदिनीपुर के जंगलों का दौरा कर आती हैं
* बदसूरत भूदृश्य ममता बनर्जी को पसंद नहीं है
* कोलकाता स्थित खूबसूरत सेंट्रल पार्क की योजना इनकी ही बनाई हुई है
* ममता बनर्जी को संगीत से काफी लगाव है
* ममता बनर्जी अक्सर बीरभूमि में अपने मां के घर के दौरे को याद करती रहती हैं वहां के धान के खेतों में खेलना और गुलदस्ता बनाने के लिए धान के पौधे का प्रयोग उन्हें आज भी याद है
* राजनीति में पूरी तरह आने से पहले ममता ने एक स्टेनोग्राफर, एक प्राथमिक स्कूल शिक्षक, एक निजी ट्यूटर और यहां तक कि एक सेल्सगर्ल के रूप में भी काम किया है
* बुरे दिनों में साथ देने वालों को ममता कभी नहीं भूलती है
* पूर्व कांग्रेसी सुब्रतो मुखर्जी, जिन्हें उनके राजनीतिक जीवन का सूत्रधार माना जाता है, आज उनकी सरकार में मंत्री पद पर है
* ममता बनर्जी एक लेखिका भी है अबतक वे कविता, निबंध और उपन्यासों के कई संस्करणों के लिख चुकी हैं
* वह एक अच्छी चित्रकार भी है
* ममता बनर्जी को बंगाली लोक संस्कृति बेहद पंसद है
* जब वो राज्य में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करती है तो वहां से स्थानीय हस्तशिल्प जरुर खरीदती है
* ममता बनर्जी एक नैसर्गिक कवि भी है
* ममता बनर्जी तकनीक प्रेमी है अपनी सरकार की उपलब्धियों पोस्ट करने के लिए वो नियमित रूप से सोशल मीडिया का उपयोग करती हैं
No comments:
Post a Comment