रतन टाटा (उद्योगपति)
* रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था
* वे टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के दत्तक पोते नवल टाटा के बेटे हैं
* रतन टाटा की स्कूल शिक्षा मुंबई में हुई
* रतन टाटा ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर बीएस और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम किया
* रतन टाटा ने 1962 में टाटा समूह के साथ अपना करियर प्रारंभ किया
* रतन टाटा 1991 में जेआरडी टाटा के बाद समूह के पांचवें अध्यक्ष बने
* रतन टाटा को 2000 में पद्मभूषण और 2008 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया
* रतन टाटा ने टेटली, जगुआर लैंड रोवर और कोरस जैसी कंपनियों का टाटा समूह में अधिग्रहण किया
* रतन टाटा ने नैनो जैसी लखटकिया कार बनाकर आम आदमी का कार का सपना साकार किया
* वे इंडिका जैसी कार भी बाजार में लाए
* रतन टाटा के टाटा परिवार से खून के रिश्ते नहीं हैं उनके पिता नवल एच टाटा सर रतन टाटा और उनकी बीवी नवजबाई सेठ के गोद लिए हुए बेटे थे
* बचपन में ही रतन टाटा के माता-पिता अलग हो गए थे लेकिन वे तब भी अपनी मां के करीब थे
* जब रतन टाटा समूह में आए थे, तब कपंनी का कुल कारोबार 10000 करोड़ रुपए था, जबकि 2011-12 में समूह का राजस्व ही 475.721 करोड़ रुपए हो गया है
* टाटा ने विकसित देशों की कई ऐसी कंपनियों का अधिग्रहण कर लिया जो अपने देश में सुपर ब्रांड थीं
* रतन टाटा रिटायरमेंट के बाद अपने पसंदीदा पियानो और विमान उड़ाने के शौक को पूरा करेंगे
* आज 80 देशों में टाटा समूह की कंपनियां मौजूद हैं
* रतन टाटा के नेतृत्व में ही टाटा समूह का राजस्व 379675 करोड़ रुपए रहा
* रिटारमेंट के बाद रतन टाटा मुंबई के कोलाबा स्थित बंगले में है 13350 वर्गफुट पर बना यह सी-फेसिंग बंगला तीन मंजिला है
* रतन टाटा की फिलॉसफी है- क्या कंपनी के लिए अच्छा है, क्या दुनिया के लिए अच्छा है
* रतन टाटा ने 21 साल के अपने करियर में टाटा समूह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है
No comments:
Post a Comment