जानवरों संग खेल
* दुनिया भर में जानवरों के साथ कई खेल खेले जाते हैं यहां हम कुछ ऐसे ही खेलों के बारे में बता रहे हैं
* भारत के तमिलनाडु में जलीकट्टू सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि परंपरा है यह खेल पोंगल त्यौहार पर आयोजित कराया जाता है जिसमे बैलों से इंसानों की लड़ाई कराई जाती है
* बुल फाइटिंग स्पेन का राष्ट्रीय खेल है इस खेल में सांडों और इंसानों के बीच जंग होती है देखा जाए तो यह जलीकट्टू का ही एक रूप है
* कॉक फाइटिंग जोकि मुर्गों के बीच लड़ाई का खेल है यह मध्य एशियाई देशों में कई जगह करवाई जाती है यह काफी खूनी खेल होता है
* डॉग फाइटिंग कुत्तों के बीच करवाई जाने वाली ऐसी खेल है जिसमें लोगों को काफी मजा आता है आमतौर पर यह खेल यूरोप और अमेरिका के कई हिस्सों में खेला जाता है
* हॉर्स रेसिंग को अमीरों का सबसे मनोरंजक खेल कहा जाता है इसमें घोड़ों के बीच दौड़ कराई जाती है और लाखों करोड़ों की बोली लगाई जाती है
* थाईलैंड में मंकी फाइट काफी पॉपुलर है इसमें दो मंकीज के बीच मुकाबला होता है यह बिल्कुल इंसानों के बीच होने वाली बॉक्सिंग जैसा होता है
* बुजकाशी अफगानिस्तान का राष्ट्रीय खेल है यह काफी हद तक पोलो जैसा है लेकिन इसमें बॉल की जगह बकरे के धड़ का इस्तेमाल होता है
* बुल डॉग और कॉक की तरह ही कैमल फाइटिंग भी कई देशों में फेमस है खासतौर पर तुर्की में इसे कानूनी मान्यता मिली हुई है इसमें 2 ऊंटों के बीच लड़ाई होती है लेकिन एक ऊंट नर और दूसरा मादा होती है
No comments:
Post a Comment