विज्ञान 2019
* इस पोस्ट में वर्ष 2019 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हुई घटनाओं का वर्णन है
* भारत ने 22 जुलाई को chandrayaan-2 लॉन्च किया था लेकिन यह मिशन केवल 95 फीसदी ही सफल पाया
* इस साल इसरो ने कुल 50 से ज्यादा विदेशी छोटे-बड़े उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया
* अप्रैल म़े ब्लैक होल की पहली तस्वीर दुनिया के सामने आई थी
* अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के द न्यू होरिजंस अंतरिक्ष यान ने धरती से 4 मील दूर एक खगोलीय पिंड एमयू69 (एरोकोठ) का 32000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चक्कर लगाया
* चीन ने चेंग-4 मिशन के जरिए पहली बार किसी यान से चंद्रमा के सबसे सुदूरतम दक्षिणी ध्रुव के एटकेन बेसिन इलाके में कदम रखा
* जापान का यान जुलाई में 5500000 मील दूर स्थित राइगु नामक एक क्षुद्र ग्रह पर उतरा
* वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर एक नए ग्रह की खोज की जहां एलियन होने की संभावना है
* द प्लैनेटरी सोसाइटी ने लाइटसेल 2 नाम का यान प्रक्षेपित किया जिसमें 344 वर्ग फुट में फैला सौर पैनल है और इसी से यान को ऊर्जा मिलेगी
* सैमसंग में 1 अप्रैल को दुनिया का पहला टू फोल्डेबल फोन लांच किया था लेकिन कुछ ही दिनों बाद इसमें दरारें आने लगी
* गूगल अक्टूबर में क्वांटम सुपरमैसी में सफलता पाई इसकी साइकोमोर चिप 200 सेकंड में उतरी गणना कर लेगी जिसमें अभी तक 10 हजार साल लगते हैं
* यूरोपीय मेडिसिंस एजेंसी ने अक्टूबर महीने में इबोला वायरस से लड़ने की वैक्सीन तैयार कर ली
* इथियोपिया के अफार क्षेत्र से प्रागैतिहासिक काल के मानव ऑस्ट्रेलोपीथेकस एनामिनेसिस के 3800000 साल पुराने मस्तिष्क की खोज की गई
* येल यूनिवर्सिटी समेत शीर्ष शोध संस्थानों की एक टीम ने अप्रैल में ब्रेनएक्स सिस्टम विकसित कि इसके जरिए मृत सूअर के मस्तिष्क में दोबारा रक्त संचार और न्यूरॉन की गति को संभव करके दिखाया गया
No comments:
Post a Comment