Tuesday, 21 January 2020

अजीत डोभाल (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, भारत)

अजीत डोभाल (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, भारत)
* अजीत डोभाल का जन्म 20 जनवरी 1945 को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक गढ़वाली परिवार में हुआ था
* डोभाल ने शुरुआती पढ़ाई अजमेर के मिलिट्री स्कूल से की
* उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में m.a. की डिग्री हासिल की
* डोभाल ने कड़ी मेहनत के बल पर 1968 में केरल कैडर के आईपीएस के लिए चुने गए
* डोभाल 2005 में इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी के चीफ के पद से रिटायर हुए
* 30 मई 2014 को वह भारत के पांचवें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने
* डोभाल कई खतरनाक कारनामों को अंजाम दे चुके हैं
* सुरक्षा सलाहकार के पद पर आसीन अजीत डोभाल से बड़े मंत्री भी सहमे रहते हैं
* 80 के दशक में एक रिक्शाचालक के भेष में वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में घुसे थे और खालिस्तान के लिए लड़ रहे हैं लड़ाकों से अहम जानकारियां बाहर लाए थे
* उनके ऑपरेशन ब्लू स्टार विद्रोहियों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया था
* डोभाल 7 वर्ष तक मुसलमान बनकर भारत की सुरक्षा के लिए लाहौर में जासूस बन कर रहे थे
* डोभाल 6 वर्ष तक इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के पद पर रहे
* 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान आईसी-814 जब काठमांडू से हाईजैक कर लिया गया तब इस पूरे प्रकरण लोगों को सुरक्षित वापस बुलाने में इनकी अहम भूमिका रही
* अजीत डोभाल ने 1971 से 1999 के बीच 15 विमान अपहरण के मामले सुलझाए थे
* अजीत डोभाल के बल पर ही कई विमान अपहरण टल चुका है
* अजीत डोभाल कश्मीरी अलगाववादियों जैसे यासीन मलिक शब्बीर शाह के बीच भी उतने ही लोकप्रिय हैं जितना भारत के आला अफसरों के बीच
* डोभाल ने कश्मीर में उग्रवादियों को ही शांतिरक्षक बनाकर उग्रवाद की धारा को मोड़ दिया था इसकी वजह से ही जम्मू कश्मीर में 1996 से चुनाव हो रहा है
* 1986 में वह मिजोरम में फील्ड एजेंट की भूमिका कर रहे वहां उन्होंने भारत सरकार के खिलाफ हथियार उठा चुके लड़ाकों को समझा बुझाकर और बलपूर्वक हथियार छोड़ने को मना लिया और उन्हें शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया
* भारत द्वारा म्यामार की सीमा में घुसकर उग्रवादियों को खत्म करने में डोभाल का ही दिमाग था
* 2016 में पीओके में हुए सर्जिकल ऑपरेशन को अजीत डोभाल ने ही अंजाम दिलवाया था
* अजीत डोभाल की बेजोड़ राजनीति आतंकवादियों और उग्रवादियों के लिए डरावने सपने की तरह होते हैं
* अजीत डोभाल के नेतृत्व में कई खुफिया ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं
* जून 2014 में अजीत डोभाल ISIS के कब्जे से 46 भारतीय नर्सों को सुरक्षित वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐ थे
* अजीत डोभाल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक है
* अजीत डोभाल एकमात्र ऐसे भारतीय नागरिक है जिन्हें शांति काल में दिया जाने वाला दूसरा बड़ा पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है
* अजीत डोभाल अपनी सराहनीय सेवा एवं काम के लिए पुलिस पदक पाने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के पुलिस अधिकारी है

No comments: