स्पैम मेल
* इंटरनेट पर रोज करोड़ो मेल भेजी और रिसीव की जाती है, मगर उनमें से आधे से अधिक स्पैम मेल होती है यानी वे मेल जो बिना किसी मकसद के अपने आप मेल में आ जाती है
* अक्सर स्पैम मेल में कम्पनियों के विज्ञापन और ऑफर्स भरे रहते हैं
* इन स्पैम मेल में अक्सर वॉयरस भी होते हैं जो ओपेन करते ही कंप्यूटर के हार्डडिस्क डेटा का करप्ट कर सकते हैं
* डेफिनिशन के अनुसार, स्पैम ईमेल वह होता हैं, जो इन तीन मानदंडों को पूरा करता है
> गुमनामी: सेन्डर का ईमेल एड्रेस और आइडेंटिटी छुपी रहती हैं
> मास मेलिंग: यह ईमेल लोगों के बड़े समूहों के लिए भेजा जाता हैं
> अनचाही: इन ईमेल को प्राप्तकर्ताओं द्वारा अनुरोध नहीं किया गया होता
* सबसे बड़ा सिरदर्द होता है रोज इनको डिलीट करना
* जब से ईमेल का विकास हुआ है स्पैम एक समस्या बनी रही है
* ख़ास तौर पर 1990 के दशक से ये ईमेल प्रयोगकरता को परेशान करती है, उसका समय तथा धन बरबाद करती है
* 1993 में स्पैम’ शब्द को सबसे पहले अकारण या अनापेक्षित बल्क इलेक्ट्रॉनिक मैसेज के लिए पेश किया गया था
* अप्रैल 2008 के एक अध्ययन से पता चलता है कि हर रोज कम से कम 100 अरब स्पैम भेजी जाती है
* इस तरह के मेल एक-साथ कई लोगों को काफी तादाद में भेजे जाते है
* किसी व्यक्ति को एक ही विषय पर बार बार मैसेज को भेजना स्पैमिंग कहलाता हैं स्पैमिंग मेल का मुख्य उद्देश्य यूजर के कंप्यूटर का डाटा चोरी करना होता हैं जैसे ईमेल, फेसबुक और व्हात्सप्प पर सबसे ज्यादा स्पैमिंग पर होती हैं
* इंटरनेट पर अपराध करने वाले नेटवर्कों में नाईजीरिया का 'स्पेक्ट्रानेट' सबसे ज्यादा बदनाम है इस आईएसपी के नियंत्रण वाले 62 फीसदी वेब पतों से स्पैम मेल भेजा गया
* कभी भी किसी भी स्पैम का जवाब न दें अधिकांश स्पैमर्स प्राप्ति की पुष्टि और लॉग को वेरीफाई करते हैं आप जितना अधिक जवाब देंगे, उतने अधिक स्पैम मैसेज आपको प्राप्त होने की संभावना होगी
* इससे पहले कि आप ‘unsubscribe’ पर क्लिक करें, दो बार सोचे| ई-मेल एड्रेस इकट्ठा करने की कोशिश में स्पैमर्स नकली unsubscribe लेटर्स भेजते हैं| अगर आप इनकी unsubscribe लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपका ई-मेल एड्रेस सच में होने कि उनको पुष्टी मिलेगी और भविष्य में आपको और अधिक स्पैम मैसेज मिलेंगे| अज्ञात सोर्स से आए ईमेल कि unsubscribe लिंक पर क्लिक न करें
* प्रभावी एंटीवायरस और एंटीमैलवेयर सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें
No comments:
Post a Comment