Wednesday 22 January 2020

दक्षिण पश्चिम एशिया का उच्चावचन

दक्षिण पश्चिम एशिया का उच्चावचन
* सामान्यतया दक्षिण पश्चिम एशिया के भूदृश्य में दो धरातलीय स्वरूपों की प्रधानता है जिनमें प्रथम कटे-फटे पर्वतीय भाग तथा दूसरे विस्तृत मैदानी व पठारी भाग है
* एक ओर जहां तुर्की ईरान तथा अफगानिस्तान देशों में पर्वतीय भागों की प्रधानता है वहीं दूसरी ओर सीरिया इराक तथा अरब प्रायद्वीप का अधिकांश भाग मैदानी है
* क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से दक्षिण पश्चिम एशिया में पर्वतीय और मैदानी भाग लगभग बराबर है
* वस्तुतः दक्षिण पश्चिम एशिया का लगभग 50% भाग का (पर्वतीय होने के कारण) ढाल इतना तीव्र है कि यदि इस भाग की जलवायु दशाएं मानवीय विकास के लिए उपयुक्त भी होती तो भी यह भाग सामान्य कृषि और परिवहन के विकास की दृष्टि से अनुप्रयुक्त रहता
* शेष 50% भाग उच्चावचन की दृष्टि से समतल है लेकिन इस भाग में बालू के टीलों का आधिक्य, अनुप्रयुक्त भूमि तथा चौड़ी शुष्क नदी घाटियां कृषि और परिवहन के विकास में प्रमुख अवरोध कर रहे हैं
* फारस की खाड़ी तथा कुछ अन्य अपवादों को छोड़कर दक्षिण पश्चिम एशिया का अधिकांश सीमावर्ती भाग चारों ओर से पर्वतों से घिरा हुआ है
* अपवादों में अफगानिस्तान का उत्तरी भाग पूर्व सोवियत संघ की अंतरराष्ट्रीय सीमा के सहारे सहारे मिस्र की ओर सिनाई प्रायद्वीप तथा पूर्वी अरब प्रायद्वीप के भाग सम्मिलित है
* अध्ययन की सुविधा के दृष्टिकोण से उच्चावचन की भिन्नता के आधार पर दक्षिण पश्चिम एशिया को दो बृहद भागों में विभक्त कर सकते हैं
> उत्तर का वलित पर्वतीय एवं अंतर्पर्वतीय पठारी भाग
> दक्षिण का मैदानी एवं पठारी भाग
* उत्तर का वलित पर्वतीय एवं अंतर्पर्वतीय पठारी भाग का विस्तार तुर्की उत्तरी इराक ईरान तथा अफगानिस्तान तक मिलता है इस भाग में वलित पर्वतीय श्रेणियाँ दोहरे क्रम में पूर्व से पश्चिम की ओर फैली हुई है
* दक्षिण के मैदानी एवं पठारी भाग में लीवेंट के देश इराक (उत्तरी पर्वतीय भाग को छोड़कर) तथा अरब प्रायद्वीप का समस्त भूभाग सम्मिलित है
* अध्ययन की सुविधा की दृष्टि से दक्षिण के मैदानी एवं पठारी भाग को तीन विभागों में विभक्त कर सकते हैं
> दजला फरात का मैदान
> लीवेंट उच्च भूमि एवं मृतक सागर निम्न भूमि
> अरब प्रायद्वीप का पठारी भाग
* दजला फरात के मैदान का विस्तार उत्तर में इराक में रमादी नगर पर पड़ने वाले अक्षांश तथा दक्षिण में फारस की खाड़ी तक मिलता है यह निम्न भूमि क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से दक्षिण पश्चिम एशिया में सबसे बड़ी है
* लीवेंट उच्च भूमि एवं मृतक सागर निम्न भूमि का विस्तार तुर्की के दक्षिणी भाग से लेकर पश्चिमी सीरिया इजरायल तथा पश्चिमी जॉर्डन तक उत्तर दक्षिण दिशा में भूमध्यसागर तट के समानांतर मिलता है
* अरब प्रायद्वीप का पठारी भाग का विस्तार अरब प्रायद्वीप के अतिरिक्त इराक सीरिया तथा जॉर्डन तक मिलता है इसका उत्तरी भाग सभी ओर से घाटियों तथा निम्न भूमियों से घिरा हुआ है

No comments: