Sunday 19 January 2020

मनोज मुकुंद नरवाने

मनोज मुकुंद नरवाने
* लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भारतीय सेना के अगले प्रमुख बनने जा रहे हैं
* सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर, 2019 को सेवानिवृत्त होंगे जिनके स्थान पर मुकुंद नरवाने यह पद संभालेंगे
* लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने वर्तमान में सेना के उपाध्यक्ष के रूप में सेवा प्रदान कर रहे हैं
* उन्होंने सितंबर 2019 में वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी संभाली थी इससे पहले वे सेना की पूर्वी कमान की जिम्मेदारी संभाल रहे थे सेना की पूर्वी कमान चीन के साथ भारत की लगभग 4,000 किलोमीटर की सीमा की देखभाल करती है
* लेफ्टिनेंट जनरल नरवाना राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के पूर्व छात्र हैं
* जून 1980 में, उन्हें सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट की 7वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था
* उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों का लंबा अनुभव है
* उन्हें जम्मू-कश्मीर में अपनी बटालियन का बेहतर नेतृत्व करने के लिए सेना पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है
* लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने को अपनी 37 वर्षों की सेवा के दौरान आतंकवाद-विरोधी अभियानों में काम करने का व्यापक अनुभव प्राप्त है
* उन्होंने श्रीलंका में शांति सेना में भी भाग लिया तथा तीन वर्षों तक म्यांमार में भी सेवाएं प्रदान कीं
* उन्होंने 01 दिसंबर, 2017 से 30 सितंबर, 2018 तक जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOCC), सेना प्रशिक्षण कमान के रूप में कार्य किया
* लेफ्टिनेंट नरवाने को 1 सितंबर, 2019 को लेफ्टिनेंट देवराज अनबू के स्थान पर आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ के रूप में नियुक्त किया गया
* लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने को 2019 में परम विशिष्ट पदक (पीवीएसएम), 2017 में अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम), 2015 में सेना पदक और 2015 में उनकी सेवाओं के लिए विशिष्ट पदक (वीएसएम) से सम्मानित किया गया
* उन्हें ऑपरेशन पराक्रम मेडल, विशेष सेवा पदक, सम्मान सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है

No comments: