उधम सिंह (स्वतंत्रता सेनानी)
* उधम सिंह भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे
* उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले के सुनम गांव में हुआ था
* उधम सिंह के बचपन का नाम शेर सिंह था
* उधम सिंह के पिता सरदार तेजपाल सिंह रेलवे कर्मचारी थे
* उधम सिंह के जन्म के 2 वर्ष बाद उनके मां का निधन हो गया और 8 वर्ष बाद पिता का निधन हो गया था
* माता पिता के निधन के बाद चाचा ने इन्हें अमृतसर के खालसा अनाथ आश्रम छोड़ गए
* आश्रम में सिख दीक्षा संस्कार लेते समय इनका नाम उधम सिंह रखा गया
* 1918 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 1919 में उधम सिंह ने आश्रम छोड़ दिया
* 1919 से ही स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने लगे
* 1924 में उधम सिंह गदर पार्टी में शामिल हुए
* जब 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला हत्याकांड की घटना घटी तब उधम सिंह इस विशाल सभा के लिए पानी की व्यवस्था में लगे हुए थे
* जलियाबाग की हत्या कांड में हजारों लोग मारे गए थे
* जलियाबाग का सबसे बड़ा आरोपी जनरल डायर था
* उधम सिंह ने अपनी हाथ में इस बाग की मिट्टी लेकर इसका बदला लेने का कसम खाए
* उधम सिंह जनरल डायर को मारने के लिए कई देशों से होते हुए लंदन पहुंच गए
* लंदन में उधम सिंह इंडियन हाउस में रहते थे
* जनरल डायर को मारने के लिए उधम सिंह ने अपना नाम आजाद रख लिया था
* वहां उधम सिंह ने एक औरत की जान बचाई तो उसने उधम को अपना भाई मान लिया यह औरत जनरल डायर की लड़की की दोस्त थी
* जनरल डायर की लड़की उधम सिंह से हिंदी सीखी थी उसने गुरु दक्षिणा में उधम सिंह को बंदूक दी थी
* उधम सिंह इसी बंदूक से 13 मार्च 1940 को लंदन के सेक्सटन हॉल में जनरल डायर को उसी तरह गोलियों से भून डाला जैसा उसने जलियाबाग में लोगों पर किया था
* उधम सिंह को अपनी कसम पूरा करने में 21 साल लग गए थे
* उधम सिंह को हिरासत में ले लिया गया और उन पर मुकदमा चलाकर फांसी की सजा सुनाई गई
* 31 जुलाई 1940 को उधम सिंह को फांसी दे दी गई
* 31 जुलाई 1974 को ब्रिटेन ने उधम सिंह के अवशेष भारत को सौंपी
* भारत ने सम्मान पूर्वक उनके अवशेष को उनके गांव में समाधि बना दी
* उत्तराखंड के एक जिले का नाम उधम सिंह के नाम पर उधम सिंह नगर रखा गया है
No comments:
Post a Comment