Haryana Gk
प्रश्न - 31 अगस्त 2017 को किसे भारत का नया परीक्षक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किया गया?
उत्तर - राजीव मेहर्षि
प्रश्न - किस अफ्रीकी देश में प्लास्टिक की थैलियों (plastic bags) पर दुनिया का अब तक का सबसे कड़ा प्रतिबन्ध अगस्त 2017 के दौरान लागू किया गया है जिसके तहत 4 वर्ष तक की जेल की सजा अथवा 4 लाख डॉलर तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है?
उत्तर - केन्या
प्रश्न - अगस्त 2017 के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने किस स्मॉल बैंक श्रेणी के बैंकिंग उपक्रम को अनुसूचित बैंक का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की?
उत्तर - उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
प्रश्न - तीन-सदस्यीय भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India – ECI)
में 31 अगस्त 2017 को किसे चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) नियुक्त किया
गया?
उत्तर - सुनील अरोड़ा
प्रश्न - जुलाई 2017 में किसे मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया ?
उत्तर - आचल कुमार जोती
प्रश्न – हरियाणा सरकार में संसदीय मामलों का विभाग सौंपा गया है ।
उत्तर – रामबिलास शर्मा को
प्रश्न – टोडरमल जुड़े हुए थे ।
उत्तर – भूमि राजस्व सुधार
प्रश्न – हरियाणा की राजकीय भाषा है ।
उत्तर – हिन्दी
प्रश्न – हरियाणा सरकार ने किसकी अध्यक्षता में गौशालाओं के निर्माण तथा रखरखाव के लिए ग्राम स्तर पर समितियाँ बनाने का निर्णय लिया है ।
उत्तर – सरपंच
प्रश्न – हरियाणा में चिस्ती पंथ की स्थापना शेख फरीद द्वारा की गई थी । वे इस नाम से भी जाने जाते हैं ।
उत्तर – फरीदुद्दीन शाकारगंज
प्रश्न – हरियाणा का धार्मिक स्थल पंचवटी स्थित है ।
उत्तर – पलवल
प्रश्न – केन्द्र सरकार ने बागवानी मिशन परियोजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार को कितना अनुदान अनुमोदित किया है ।
उत्तर – 109.29 करोड़
प्रश्न – हरियाणा की सीमा किस के साथ साझा है ।
क. मध्य प्रदेश
ख. तमिलनाडु
ग. जम्मू कश्मीर
घ. हिमाचल प्रदेश
उत्तर – घ
प्रश्न – निम्न में से कौन एक हरियाणा से संबंधित नहीं है ।
क. नेकीराम शर्मा
ख. कपिल शर्मा
ग. कल्पना चावला
घ. भगवत दयाल शर्मा
उत्तर – ख
प्रश्न – हरियाणा में राजा जनमेजय का संबंध किस नगर से है ।
उत्तर – सफीदों
प्रश्न – हरियाणा में कुल कितने प्रशासनिक मंडल है ।
उत्तर – 6
प्रश्न – हरियाणा नागरिक उड्डयन संस्थान कब शुरू हुआ था ।
उत्तर – 1 अप्रैल 1999
प्रश्न – कैलेंडर वर्ष के किस माह में हरियाणा दिवस मनाया जाता है ।
उत्तर – नवंबर
प्रश्न – हरियाणा राज्य के संदर्भ में निम्न में से कौन सा सही सुमेलित है ।
क. पानीपत – थर्मल पावर स्टेशन
ख. कैथल – न्यूक्लियर पावर प्लांट
ग. हिसार – हाइडेल पावर स्टेशन
घ. जींद – थर्मल पावर स्टेशन
उत्तर – क
प्रश्न – निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ।
क. जोगिंदर सिंह – शिक्षणविद् तता साहित्यकार
ख. जैमिनी – कवि
ग. उदय भानु हंस – उर्दू कवि
घ. डॉ रंजीत सिंह – गायक तथा पाठक
उत्तर – ग
प्रश्न – निम्न का मिलान कीजिए
मंदिर निर्माण का वर्ष
1.बिड़ला मंदिर क. 1892
2.अग्रोहा धाम ख. 1952
3.रूडमल मंदिर ग. 1976 – 1984
उत्तर – 1-ख, 2-ग, 3-क
प्रश्न – हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना की थी ।
उत्तर – बंसीलाल
प्रश्न – निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ।
क. कुरूक्षेत्र – ब्रह्मसरोवर
ख. कैथल – नवग्रह कुंड
ग. रोहतक – तिलयार लेक
घ. करनाल – हथिनीकुंड
उत्तर – घ
प्रश्न – विजेंद्र सिंह : बॉक्सिंग : : गीता जुत्सी : (?)
उत्तर - एथलेटिक्स
प्रश्न-देश की पहली ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी होगी-
(a) बंगलुरू स्मार्ट सिटी
(b) रांची स्मार्ट सिटी
(c) अहमदाबाद स्मार्ट सिटी
(d) जयपुर स्मार्ट सिटी
उत्तर-(b)
प्रश्न-किस राज्य सरकार द्वारा एकीकृत स्वास्थ्य योजना "आरोग्य भाग्य" शुरू की जाने वाली है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c)
प्रश्न- 15 सितंबर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहां पर राष्ट्रव्यापी अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ का शुभारंभ किया?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 सितंबर
(b) 18 सितंबर
(c) 20 सितंबर
(d) 14 सितंबर
उत्तर-(a)
प्रश्न- 14 सितंबर, 2017 को भारत सरकार ने किस देश में बड़ी संख्या में आ रहे शरणार्थियों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु ‘ऑपरेशन इंसानियत’ का शुभारंभ किया?
(a) म्यांमार
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
उत्तर-(c)
प्रश्न-हाल ही में भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हर्ष कुमार जैन को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) स्लोवाक गणराज्य
(b) कजाखिस्तान गणराज्य
(c) दक्षिण कोरिया
(d) कनाडा
उत्तर-(a)
प्रश्न-हाल ही में संपूर्ण देश में ‘हिंदी दिवस’ मनाया गया। संविधान निर्माताओं ने कब हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में घोषित किया था?
(a) 14 सितंबर, 1959
(b) 14 सितंबर, 1949
(c) 14 सितंबर, 1952
(d) 14 सितंबर, 1948
उत्तर-(b)
प्रश्न-हाल ही में भारतीय मूल के वसंत नरसिम्हन को किस प्रमुख फार्मा कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया?
(a) रैनबैक्सी लैबोरेट्रीज
(b) नोवार्टिस
(c) ल्यूपिन
(d) सनफार्मा
उत्तर-(b)
प्रश्न - भीमेश्वरी देवी का मेला हरियाणा में किस स्थान पर लगता है?
उत्तर-बेरी (झज्जर)
प्रश्न - राज्यपाल बनने वाली हरियाणा की पहली महिला कौन थी?
उत्तर-चन्द्रावती
प्रश्न - हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस 23 सितम्बर को क्यों मनाया जाता है?
उत्तर- इस दिन राव तुलाराम का शहीदी दिवस होता है
प्रश्न - हरियाणा में किस स्थान पर प्रतिवर्ष आम उत्सव मनाया जाता है?
उत्तर-यादवेन्द्र उद्यान पिंजौर
प्रश्न - 1857 के शहीदों के सम्मान में कहाँ 22 एकड़ में शहीद स्मारक बनाया जा रहा है?
उत्तर-अम्बाला
प्रश्न - राज्य में आयुष विज्ञान एवं अनुसंधान के लिए आयुष विश्वविद्यालय कहाँ खोला जाना प्रस्तावित है?
उत्तर-कुरुक्षेत्र
प्रश्न - हरियाणा में कर्मचारियों के वेतन विसंगति को दूर करने के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
उत्तर-जी. माधवन
प्रश्न - सीही (फरीदाबाद) में जन्में सूरदास किस मुगल शासक के समकालीन थे?
उत्तर-अकबर
प्रश्न - देशी रियासतों में चले आन्दोलन को क्या कहा जाता है?
उत्तर- प्रजामंडल आन्दोलन
प्रश्न - 1886 में राष्ट्रीय आन्दोलन में जेल जाने वाले पहले हरियाणवी कौन थे?
उत्तर- बाबू मुरलीधर
प्रश्न - धमतान साहिब गुरुद्वारा किस जिले में स्थित है?
उत्तर-जींद
प्रश्न - अम्बाला में सैनिक छावनी अंग्रेजों ने कब बनाई?
उत्तर-1843 में
प्रश्न - हरियाणा के किस नगर में 1591 ई. में शाह कुली खान द्वारा बनाया गया जलमहल है?
उत्तर-नारनौल
प्रश्न - देश का पहला कृत्रिम रबड़ संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?
उत्तर-पानीपत
प्रश्न - मिनी क्यूबा’ के नाम से हरियाणा का कौन सा जिला प्रसिद्ध है?
उत्तर-भिवानी
प्रश्न - छड़ी नृत्य पुरुषों द्वारा कब किया जाता है?
उत्तर-गोगा नवमीं
प्रश्न - ‘जमींदार लीग’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर-चौधरी छोटू राम
प्रश्न - हरियाणा में परमाणु विश्वविद्यालय कहाँ बनाया जाना प्रस्तावित है?
उत्तर-जसौरखेड़ी (झज्जर)
प्रश्न - हरियाणा का बागवानी विश्वविद्यालय कहाँ बनेगा?
उत्तर-करनाल
प्रश्न - हाली पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
उत्तर-हरियाणा उर्दू साहित्य अकादमी
No comments:
Post a Comment