Sunday 7 October 2018

चुनाव आयोग: पाँच राज्यों में नवंबर और दिसंबर में विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग: पाँच राज्यों में नवंबर और दिसंबर में विधानसभा चुनाव
.......................
●चुनाव आयोग: पाँच राज्यों में नवंबर और दिसंबर में विधानसभा चुनाव
.......................
●विधानसभा चुनाव: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम सहित पांचों राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

●चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होगा. नक्सल प्रभावित दक्षिणी छत्तीसगढ़ की 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव का नोटिफ़िकेशन 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

●यहाँ नामांकन की आख़िरी तारीख़ 23 अक्टूबर तय की गई है और मतदान 12 नवंबर को होगा.

●वहीं दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की बाकी 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.

●छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण में नोटिफ़िकेशन की तारीख़ 26 अक्टूबर है और नामांकन की आख़िरी तारीख़ है 2 नवंबर.

किस राज्य में कितनी सीट
छत्तीसगढ़ - 90 सीट
मध्य प्रदेश - 230 सीट
राजस्थान - 200 सीट
मिज़ोरम - 40 सीट
मतदान और गणना

● छत्तीसगढ़ को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में एक ही चरण में चुनाव होगा.

● मध्यप्रदेश और मिज़ोरम में एकसाथ चुनाव होगा.

●छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव का नोटिफ़िकेशन 2 नवंबर को जारी किया जाएगा. यहाँ नामांकन की आख़िरी तारीख़ होगी 9 नवंबर, जबकि मतदान 28 नवंबर को होगा.

●इसके बाद राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव का आयोजन होगा. दोनों राज्यों में 7 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा.

●चुनाव आयोग के अनुसार 11 दिसंबर को सभी राज्यों में एक साथ मतों की गणना होगी.

●तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के उपचुनाव हैं जिन्हें लेकर काफ़ी खींचतान की गई है."

चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि कर्नाटक के बेल्लारी, शिमोगा और मांड्या में 3 नवंबर को उप-चुनाव होंगे.

●★ बार एक विधानसभा में किसी भी एक मतदाता केंद्र पर वीवीपीएटी मशीन लगी होगी. साथ ही दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए पहली बार ब्रेल में वोटर पर्चियाँ भी होंगी

●चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होगा. नक्सल प्रभावित दक्षिणी छत्तीसगढ़ की 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव का नोटिफ़िकेशन 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

●यहाँ नामांकन की आख़िरी तारीख़ 23 अक्टूबर तय की गई है और मतदान 12 नवंबर को होगा.

●वहीं दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की बाकी 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा.

●छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण में नोटिफ़िकेशन की तारीख़ 26 अक्टूबर है और नामांकन की आख़िरी तारीख़ है 2 नवंबर.

किस राज्य में कितनी सीट
छत्तीसगढ़ - 90 सीट
मध्य प्रदेश - 230 सीट
राजस्थान - 200 सीट
मिज़ोरम - 40 सीट
मतदान और गणना

● छत्तीसगढ़ को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में एक ही चरण में चुनाव होगा.

● मध्यप्रदेश और मिज़ोरम में एकसाथ चुनाव होगा.

●छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव का नोटिफ़िकेशन 2 नवंबर को जारी किया जाएगा. यहाँ नामांकन की आख़िरी तारीख़ होगी 9 नवंबर, जबकि मतदान 28 नवंबर को होगा.

●इसके बाद राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव का आयोजन होगा. दोनों राज्यों में 7 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा.

●चुनाव आयोग के अनुसार 11 दिसंबर को सभी राज्यों में एक साथ मतों की गणना होगी.

●तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के उपचुनाव हैं जिन्हें लेकर काफ़ी खींचतान की गई है."

चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि कर्नाटक के बेल्लारी, शिमोगा और मांड्या में 3 नवंबर को उप-चुनाव होंगे.

●★ बार एक विधानसभा में किसी भी एक मतदाता केंद्र पर वीवीपीएटी मशीन लगी होगी. साथ ही दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए पहली बार ब्रेल में वोटर पर्चियाँ भी होंगी

No comments: