#फ्रांस स्पेशल....(related to FIFA).
#फ्रांस को #दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप का विजेता बनाने में 13 देशों के 17 खिलाड़ियों ने योगदान दिया. फ्रांस की राष्ट्रीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी इस देश के #प्रवासी नागरिक या शरणार्थी हैं. फीफा वर्ल्ड कप के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी "कैलियन मबाप्पा" के पिता 'विलफ्रिड मबाप्पा' #कैमरून के मूल निवासी हैं. "एंटोनियो ग्रीजमैन" के पिता #जर्मनी के मूल निवासी हैं जो फ्रांस में आकर बस गए. "पॉल पोग्बा" जिसने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन किया वह #गिनी के मूल निवासी हैं. पोग्बा के दो अन्य जुड़वा भाई वर्तमान में #गिनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के सदस्य हैं.'ह्यूगो लौरिस' #फ्रांस की फुटबॉल टीम में गोलकीपर है उनके पिता का संबंध #स्पेन से है. विभिन्न संस्कृतियों से संबंध रखने वाले खिलाड़ियों द्वारा फ्रांस के प्रति सद्भाव और अखंडता के विचार ने हीं फ्रांस को चैंपियन के रूप में खेलने की दक्षता प्रदान की. फुटबॉल फ्रांस की 'संस्कृति' का हिस्सा है 'टेनिस तथा साइक्लिंग' लोकप्रिय है #फुटबॉल फ्रांस का राष्ट्रीय खेल है.1964 के ओलंपिक खेलों में फुटबॉल का 'स्वर्ण पदक' जीता था इस देश में खेलों का इतिहास विस्तृत है |
No comments:
Post a Comment