धातु तथा अधातु [Metal and nonmetal]
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Q. जल पर तैरने वाली धातु कौन सी है ?
⇨ सोडियम
Q. प्रकृति में मुक्त अवस्था में कौन सी धातु पायी जाती है ?
⇨ चाँदी
Q. कौन सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है ?
⇨ पारा
Q. एंटीमनी क्या है ?
⇨ उपधातु
Q. कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है ?
⇨ चाँदी
Q. फोटोग्राफी में कौन सा उपयोगी तत्व प्रयुक्त होता है ?
⇨ सिल्वर ब्रोमाइट
Q. नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है ?
⇨ कॉपर सल्फेट
Q. सबसे कठोर धातु कौन सी है ?
⇨ प्लेटिनम
Q. सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है ?
⇨ प्लेटिनम
Q. विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है ?
⇨ टंगस्टन का
Q. कौन सी धातु अचालक की भांति ट्राजिस्टर के रूप में प्रयुक्त होती है ?
⇨ जर्मेनियम
Q. किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रंग प्राप्त होते हैं ?
⇨ Sr व Ba
Q. किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भडार है ?
⇨ थोरियम
Q. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में कौन सा तत्व ईधन के रूप में प्रयुक्त होता है ?
⇨ समृद्ध यूरेनियम
Q. भारी जल क्या है ?
⇨ मंदक
Q. सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है ?
⇨ बिटुमिनम
Q. हैलोजन से सबसे अधिक अभिक्रिया कौन करता है ?
⇨ क्लोरीन
Q. प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है ?
⇨ हीरा
Q. कार्बन के दो अपरूप कौन से है ?
⇨ हीरा और ग्रेफाइट
Q. हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु कौन सी है ?
⇨ लोहा
Q. संचायक बैटरियों में कौन सी धातु का प्रयोग करते हैं ?
⇨ सीसा
Q वायुयान के निर्माण में कौन सी धातु उपयुक्त होती है ?
⇨ प्लेटिनम का
Q. ‘एडम उत्प्रेरक’ किस धातु का नाम है ?
⇨ प्लेटिनम का
No comments:
Post a Comment