Friday, 24 August 2018

केन्द्रीय विद्यालय (KVS) भर्ती 2018: 8339 टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों के लिए से ऑनलाइन आवेदन शुरू

केन्द्रीय विद्यालय (KVS) भर्ती 2018: 8339 टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों के लिए  से ऑनलाइन आवेदन शुरू :

केन्द्रीय विद्यालय में 8339 टीचिंग (PGT, TGT, PRT) एवं नॉन-टीचिंग पदों के लिए  ऑनलाइन आवेदन शुरू  है. उम्मीदवार  24 अगस्त 2018 से 13 सितंबर 2018 तक KVS के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:
------------------

आवेदन शुरू होने की तिथि : 24 अगस्त 2018

आवेदन की अंतिम तिथि : 13 सितंबर 2018

पदों का विवरण:
-----------------
प्रिंसिपल : 76 पद

वाईस प्रिंसिपल :  220 पद

P.G.T  :  592 पद

T.G.T : 1900 पद

लाइब्रेरी हेड : 50 पद

प्राइमरी टीचर  :   5300 पद

प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) : 201 पद

शैक्षणिक योग्यता:
---------------------

=> पीआरटी : 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष + अंग्रेजी और हिंदी मीडिया के माध्यम से पढ़ाने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पास.

=> पीजीटी : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. के साथ संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में पढ़ाने की क्षमता)

=> टीजीटी : 50% के साथ स्नातक और बीएड.

आवेदन कैसे करें:
---------------------

योग्य उम्मीदवार केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाकर या नीचे दिय गये लिंक के माध्यम से 13 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

Apply link

https://cbseitms.nic.in/appstep1.aspx

No comments: