*#Hindi_One_Liners : 28-08-2018*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
🔰 स्पाइसजेट ने देहरादून-दिल्ली जाने वाले विमान का परिचालन बायोफ्यूल से किया, जिसके साथ ही भारत ऐसा करने वाला पहला विकासशील देश बन गया है। इस टेस्ट फ्लाइट के दौरान 25% बायो फ्यूल और 75% ATF (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) का इस्तेमाल हुआ।
🔰 नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 दिसंबर 2018 से देश में ड्रोन के इस्तेमाल की मंज़ूरी दी है। इसके तहत दिन में ड्रोन को अधिकतम 400 फीट तक उड़ाया जा सकेगा और यूज़र्स को अपने ड्रोन का एक बार रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
🔰 भारत की सुधा सिंह ने सोमवार को 18वें एशियन गेम्स के 9वें दिन महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। इससे पहले सुधा ने 2010 में इसी स्पर्धा में स्वर्ण जीता था।
🔰 एशियन गेम्स के 9वें दिन भारत ने 1 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य जीते। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता। ऐथलेटिक्स में सुधा सिंह (महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़), धरुन अय्यास्वामी (पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़) और नीना वाराकिल (लंबी कूद) में रजत जबकि शटलर साइना नेहवाल ने कांस्य जीता।
🔰 फेसबुक ने मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर और भ्रामक जानकारियों व हेट स्पीच का प्रसार रोकने के लिए म्यांमार के सेना प्रमुख मीन आंग लेंग एवं सेना के पेज 'मायावेडी टेलीविज़न नेटवर्क' को ब्लॉक कर दिया है।
🔰 ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय शटलर बन गई हैं।
🔰 सेना ने 'निर्देशों के बावजूद स्थानीय लोगों से मित्रता करने व कार्यक्षेत्र में होते हुए ड्यूटी से गैर-हाज़िर रहने' के लिए मेजर नितिन गोगोई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
🔰 महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि मुंबई के शांत क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण के नियमों को तोड़ने पर पांच साल तक की जेल की सज़ा और ₹1 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
🔰 27 अगस्त 1962 को नासा ने शुक्र ग्रह के करीब जाने के लिए मैरिनर-2 अंतरिक्षयान लॉन्च किया था जो शुक्र का तापमान रिकॉर्ड करने वाला पहला यान था।
🔰 अगस्त 2003 में लॉन्च हुए नासा के स्पित्ज़र स्पेस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष में पर्यवेक्षण के 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं जबकि शुरुआत में इस मिशन की अवधि 2.5 वर्ष रखी गई थी।
🔰 प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यभार संभालने के बाद पहली द्विपक्षीय वार्ता के तहत भारत और पाकिस्तान लाहौर में सिंधु जल संधि पर अपनी बातचीत फिर से शुरू करेंगे।
🔰 श्रीलंकाई शहर मन्नार में एक सामूहिक कब्र मिली है जो सैनिकों और तमिल अलगाववादियों के बीच 2009 में खत्म हुए गृहयुद्ध के बाद मिली दूसरी सबसे बड़ी सामूहिक कब्र है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
No comments:
Post a Comment