Saturday, 4 August 2018

Current Affairs

Current Affairs
----------------------

◆ केंद्र सरकार ने जिस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के.एम. जोसफ की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पर कॉलेजियम की सिफारिश एक बार ठुकराने के बाद मंज़ूर कर ली है-  【उत्तराखंड हाईकोर्ट】

◆ अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल का बाज़ार पूंजीकरण बढ़कर 1,000 अरब डॉलर से अधिक हो गया जो पाकिस्तान की जीडीपी से करीब जितना गुना अधिक है- 【3】

◆  जिस निजी क्षेत्र का बैंक 02 अगस्त 2018 को यस बैंक को पछाड़कर बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से देश का 7वां सबसे मूल्यवान बैंक बन गया- 【बंधन बैंक】

◆  किस राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना लांच की है- 【आंध्र प्रदेश सरकार】

◆  किस राज्य सरकार ने अपनी पहली व्यापार एवं निर्यात नीति को मूंजरी दे दी है- 【जम्मू-कश्मीर सरकार】

◆   महाराष्ट्र ने हाल ही में पेयजल की कमी वाले इलाकों में परियोजनाओं को पूरा करने हेतु जितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी है-【7,000 करोड़ रुपये से अधिक】

◆  वह लड़ाकू विमान जिसने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर ‘डेक लैंडिंग’ के परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया –【 तेजस】

◆  लोकसभा में जिस जाति के आयोग को संवैधानिक दर्जा देने हेतु विधेयक पारित किया गया – 【ओबीसी आयोग】

◆   हाल ही में ज़िम्बाब्वे के राष्ट्र्पति चुनावों में जीत दर्ज की - 【एमर्सन मनांगाग्वा】

◆  सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक ढांचे में सुधार के लिए इस कर्मचारी की नियुक्ति हेतु दिशा-निर्देश जारी किये हैं – 【कोर्ट मैनेजर】

◆  वह भारतीय राजनेता जिसे पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है – 【नवजोत सिद्धू】

◆   वह कवि जिसे हिंदी अकादमी दिल्ली ने 2017-18 के लिए सर्वोच्च शलाका सम्मान दिया – 【जावेद अख्तर】
------------------------------

No comments: