Wednesday 22 August 2018

क्या हैं गाइडेड बम और हेलीना

📍💣क्या हैं गाइडेड बम और हेलीना💣📍

देश के लिए 19 अगस्त 2018 का दिन ऐतिहासिक रहा। देश में विकसित गाइडेड बम स्मार्ट एंटी एयरफिल्ड वेपन्ज (एसएएडब्ल्यू) और टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल हेलीना का राजस्थान के पोखरण में दोपहर दो बजे सफल परीक्षण किया गया।

एसएएडब्ल्यू युद्धक सामग्री से लैस था और पूरी सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधने में यह सफल रहा।

एसएएडब्ल्यू उम्दा दिशासूचक का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न जमीनी लक्ष्यों को तबाह करने में सक्षम है।

हेलीना दुनिया में अत्याधुनिक टैंक रोधी हथियारों में से एक है।

इन दोनों हथियारों को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरडीओ को इस सफलता के लिए बधाई दी है।

उन्होंने कहा, इन सफल परीक्षणों से देश की रक्षा क्षमता को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा, एसएएडब्ल्यू को वायुसेना के लिए विकसित किया गया है

वहीं, हेलीना भारतीय सेना के अस्त्रागार की शोभा बढ़ाएगा।

No comments: