Monday, 27 August 2018

27 अगस्त का करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ

27 अगस्त का करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ
.................
•    भारतीय महिला टीम की जिस अनुभवी तेज गेंदबाज ने 23 अगस्त 2018 को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की हैं- झूलन गोस्वामी

•    रक्षा खरीद परिषद् द्वारा भारत के लिए इतने रुपये की राशि के हथियारों एवं रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई है – 46,000 करोड़ रुपये

•    वह कम्पनी जिसने भारत के पहले बायो-फ्यूल विमान का सफल परीक्षण किया – स्पाइसजेट

•    वह संयुक्त सैन्य अभ्यास जिसमें भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया – एससीओ पीस मिशन 2018

•    वह खिलाड़ी जिसने 18वें एशियन खेलों में भारत के लिए शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीता – तेजिंदरपाल सिंह तूर

•    वह भारतीय महिला धाविका जिन्होंने एशियन खेलों की 400 मीटर दौड़ में नए राष्ट्रीय रेकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता – हिमा दास

•    वह भारतीय खिलाड़ी जिसने एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता – फवाद मिर्ज़ा

•    भारतीय धावक हिमा दास ने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की 400 मीटर रेस में अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़कर जो पदक जीत लिया हैं- रजत पदक

•    जिस अमेरिकी सीनेटर का ब्रेन कैंसर के कारण 25 अगस्त 2018 को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया- जॉन मैक्केन

•    केंद्र सरकार ने 25 अगस्त 2018 को जिसे डीआरडीओ का नया अध्यक्ष और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया हैं- डॉ. जी. सतीश रेड्डी

•    भारतीय धावक मोहम्मद अनस याहिया ने 26 अगस्त 2018 को 18वें एशियन गेम्स में 45.69 सेकेंड में पुरुषों की जितने मीटर रेस पूरी कर रजत पदक जीत लिया है-400 मीटर

•    रूसी वैज्ञानिकों ने हाल ही में साइबेरिया के ठंडे वातावरण में मिले विलुप्त जिस प्रजाति के घोड़े के बच्चे के 40,000 साल पुराने अवशेष की तस्वीरें जारी की हैं- लीना

No comments: