Monday, 27 August 2018

करंट अफेयर्स जनबरी 2018 ( Current Affairs January 2018 in Hindi )

करंट अफेयर्स जनबरी 2018 ( Current Affairs January 2018 in Hindi )

1 जनवरी, 2018 को किस राज्य को 2 अक्टूबर 2019 की राष्ट्रीय निर्धारित सिमा से पहले ‘ खुले में शौच’ मुक्त घोषित किया गया है – अरुणाचल प्रदेश
1 जनवरी, 2018 को ‘ गेल इंडया ‘ ने किस राज्य में भारत का दूसरा सबसे बड़ा छत सौर सयंत्र लगाया –उतर प्रदेश
1 जनवरी,2018 को किन दो देशों ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया –भारत और पकिस्तान
1 जनवरी ,2018 को किन दो देशों में पहली बार ‘वैट ‘ लगाया गया – सऊदी अरब तथा यूएई में
2 जनवरी, 2018 को मेनका गाँधी ने महिला सशक्तिकरण के लिए किस नाम से पोर्टल को आरंभ किया – ‘नारी पोर्टल‘
2 जनवरी, 2018 को मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने विश्व की सबसे बड़ी गैस क्रेकर रेफाइनरी (आरओजीसी) कहाँ आरंभ किया – गुजरात के सौराष्ट्र स्थित जामनगर परिसर में
2 – 5 जनवरी, 2018  के बीच मुम्बई में आयोजित ‘ 28वां फेडरेशन कप’ में पुरुष तथा महिला एकल का ख़िताब किसने जीता – क्रमशः मोहम्मद गुफरान (पीएसपीबी)   
3 जनवरी, 2018 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा की गई घोषणा के अनुसार कितने रूपये तक के लेन- देन को डेबिट कार्ड से करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा – 2000 रू॰
3 जनवरी, 2018 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस जगह पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की – हिमाचल प्रदेश
3 जनवरी, 2018 को पाकिस्तान ने किस क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण किया – हर्षा
3 जनवरी, 2018 को केंद्र सरकार ने श्रीनगर से लेह के दुर्गम सड़क मार्ग को सफल बनाने वाली किस सुरंग को मंज़ूरी दे दी है – जोजिला सुरंग
3 जनवरी, 2018 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भूमि सीमा पर करने के संबंध में किस देश के बीच समझौते को मंजूरी दी – म्यांमार
4 जनवरी, 2018 को किस मंत्रालय द्वारा पहला ‘ ऑनलाइन ऑन्कोलॉजी’ पाठ्यक्रम’ को आरंभ किया – स्वास्थ्य मंत्रालय
4 जनवरी, 2018 को अमेरिका ने किस देश से सभी प्रकार के सुरक्षा सहयोग को निलंबित करने की घोषणा की है – पाकिस्तान
4 जनवरी, 2018 को उच्चतम न्यायालय ने किस राज्य को रणजी ट्रॉफी में खेलने को मंजूरी दी – बिहार
4 जनवरी, 2018 को किसने75 प्रतिशत बचत (कर योग्य) बॉन्ड, 2018 लाँच करने की घोषणा की – भारत सरकार
4 जनवरी, 2018 को रस्त्र्य स्वच्छ गंगा मिशन (एनएससीजी) ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तेहत कितने करोड़ रुपियों की पाँच परियोजनाओं को मंजूरी दी है – 295.01 करोड़
4 जनवरी, 2018 को किसके द्वारा ‘ गोल्ड और आइकॉन मिशन’ लाँच करने की घोषणा की गई – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा‘
4 जनवरी, 2018 को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – लुई ब्रेल दिवस
5 जनवरी, 2018  को खेलो इंडिया का लोगों जारी किया गया l यह किसके द्वारा तैयार किया गया है – ओगिलवी इंडिया
5 जनवरी, 2018 को किस जहाज को भारतीय तटरक्षक बल में देश की तटीय सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए शामिल किया गया है – जहाज सी – 161
6 जनवरी, 2018  को क्रिकेट में 12000  रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाडी कौन बने – इंग्लॅण्ड के बल्लेबाज एलिस्टर कुक
6 जनवरी, 2018  को किस राज्य ने अपना ‘लोगो’ जारी किया जिसमें ‘ सिंह स्तंभ’ को दर्शाया गया है – पश्चिम बंगाल
6 -7 जनवरी, 2018  को ‘ क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस समारोह’ का आयोजन ‘आसियान- इण्डिया प्रवासी दिवस समारोह के नाम से कहाँ किया गया – सिंगापुर
7 जनवरी, 2018  को किस राज्य सरकार ने बिना इजाजत के लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगाया है – उत्तेर प्रदेश   
8 जनवरी, 2018 को किस ‘ग्लोडन ग्लोब प्रुस्कार’ समरोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चयनित किया गया – अभिनेता अजीज अंसारी
8 जनवरी, 2018 को भारत का पहला सबसे तेज चलने वाला किस सुपर कम्प्यूटर को लाँच किया गया – सुपर कम्प्यूटर ‘प्रत्युष‘
8 जनवरी, 2018 को किस प्रदेश की सरकार ने ई-सिगरेट पिने पर प्रतिबंध लगाया है – बिहार सरकार
9 जनवरी, 2018  को किन दो देशों के मध्य दो वर्ष बाद वार्ता आयोजित की गई – उतर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया
9 जनवरी, 2018  को दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिवर्ष कितने बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी – 77000 बुजुर्गों
9 जनवरी, 2018  को किस प्रदेश की सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में आदि शंकराचार्य को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है – मध्य प्रदेश सरकार 
9 जनवरी, 2018  को किसने कहा की सिनेमाघरों में फिल्म दिखने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य नहीं है – सुप्रीम कोर्ट
9 जनवरी, 2018 को विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है – 7.3 प्रतिशत
9 जनवरी, 2018 को खाद्य सुरक्षा और पोषण पर राज्यों के स्वास्थय मंत्रियो के पहले गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कान्हा किया गया –दिल्ली में
9  जनवरी, 2018 को प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन का सफल आयोजन कंहा किया गया –नई दिल्ली
9 जनवरी, 2018 को स्कीइंग में अंतराष्ट्रीय पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय कौन बन गई है –आँचल ठाकुर
10 जनवरी, 2018 को केंद्र सरकार ने सिंगल ब्रांड रिटेल में कितने प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी प्रदान की है – 100 प्रतिशत
10 जनवरी, 2018 को विश्व बैंक दुवारा जारी ‘वैश्विक आर्थिक सम्भावना रिपोर्ट 2018’ के अनुसार वर्ष 2018 में वैश्विक अर्थव्यवस्थ में कितने प्रतिशत वृद्धि रहने का अनुमान है – 3.1 प्रतिशत
11 जनवरी, 2018 को चुनाव प्रिक्रिया में सुधर के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने किस समिति का गठन किया है – उमेश सिंह समिति
11 जनवरी, 2018 कोरेलवे मंत्रालय ने रेल यातायात के प्रवाह और अधिकतम माल ढुलाई संचालन में मदद के लिए किस एप्प को लाँच किया – सापूर्ति एप्प
11 जनवरी, 2018 को चौथे अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया – राजगीर (बिहार)
12 जनवरी, 2018 को इसरो ने अपने किस उपगृहे को लाँच करके रिकॉर्ड कायम किया – 100वां
12 जनवरी, 2018 को एक अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता कौन बन गए है – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
12 जनवरी, 2018 को भारत में किस दिवस के रूप में मनाया गया – राष्ट्रीय युवा दिवस
12 जनवरी, 2018 को किस देश में महिलाओं ने पहेली बार स्टेडियम पहुंचकर फुटबॉल मैच देखा – सऊदी अरब
12 जनवरी, 2018 को किसने नेपाल-चीन क्रॉस बॉर्डर ऑप्टिकल फाइबर लिंक का उद्घाटन किया – नेपाल से सुचना एवं  संचार  मंत्री  मोहन बहादुर बासनेत
14 जनवरी, 2018  को प्रसिद्ध ऊँट महोत्सव का कहाँ में समापन हुआ – बीकानेर
14 जनवरी, 2018  को पूर्वी दिल्ली के ऐतिहासिक ‘ तीन मूर्ति चौक’ का नाम बदलकर क्या रखा गया – इजराइली शहर हाइफा के नाम पर ‘तीन मूर्ति हाइफा चौक‘
14 जनवरी, 2018  को भारत के पहले ‘ग्वारा ऑप्शंस बीजों’ को किसने लाँच किया – राष्ट्रीय कोमोडिटी और डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड
14 जनवरी, 2018 को किस राज्य के मदरसों में संस्कृत को वैकल्पिक विषय के रूप में पढाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है– उत्तराखंड
14 जनवरी, 2018 को विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ‘ वैश्विक विनिर्माण सूचकांक’ में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है – 30वां (शीर्ष – दक्षिण कोरिया )
14 जनवरी, 2018 को प्रीमियर बैडमिण्टन लीग 2017-18 का ख़िताब किसने जीता – हैदराबाद हण्टर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को हराकर
15 जनवरी, 2018 किन दो देशों के मध्य नौ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए – भारत इजराइल
16 जनवरी, 2018  को टी – 20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने – ऋषभ पंत (32  गेंद में )
16  जनवरी, 2018 को किस देश में महिलाओं को शराब खरीदने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव पर रष्ट्रपति ने रोक लगाई– श्रीलंका
16 जनवरी, 2018 को केन्द्र सरकार ने किसको दे जाने वाली सब्सिडी को समाप्त किया – हज यात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी
16 जनवरी, 2018 को किन दो देशों ने रोहिंगिया मुस्लिमों के स्वदेश वापसी हेतु समझौता किया – म्यांमार और बांग्लादेश
16 जनवरी, 2018 को इसरो ने किस सीरीज के सैटेलाइट द्वारा भेजी गई पहेली फोटो जारी की – कार्टोसेट– 2
16 जनवरी, 2018 को केन्द्र सरकार ने काले धन के खिलाफ अभियान के तहत नियमों को पालन में ढिलाई बरतने वाली कितनी कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया – 1 .20  लाख कंपनियों
16 जनवरी, 2018 को किस देश ने अपना पहला स्पोर्ट्स चैनल आरंभ किया – भारत
16 जनवरी, 2018 को अंतरजातीय विवहा पर किस पंचायत के फैंसले को सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह से अवैध करार दिया – खाप पंचायत
17 जनवरी, 2018 को किस राज्य सरकार द्वारा लोगों को पेड़ों के साथ मानवीय रिश्ता बनाने की मंजूरी प्रदान की गई – सिक्किम सरकार
17 जनवरी, 2018 को जारी सुचना के अनुसार वायु प्रदुषण काम करने के लिए विश्व का सबसे ऊँचा ‘ एयर प्यूरीफायर’ किस देश ने बनाया – चीन
17 जनवरी, 2018 को अमेरिका के नई जर्सी प्रान्त में किस को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया – वरिष्ठ सिख अमेरिकी गुरुवीर सिंह ग्रेवाल
17 जनवरी, 2018 को किस राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में अनाथ बच्चों को 1 % आरक्षण देने की घोषणा की गई – महाराष्ट्र सरकार
17 जनवरी, 2018 को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर किसे चुना गया – विराट कोहली
17 जनवरी, 2018  को किस देश ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अकेलापन दूर करने के लिए एक मंत्रालय गठन करने का निर्णय लिया – इंगलैंड
17 जनवरी, 2018  को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहाँ पर ‘ आई क्रिएट ‘ सेण्टर का उद्घाटन किया – गुजरात के धोलेरा गाँव में
17 जनवरी, 2018  को सुखोई – 30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली देश की पहेली महिला रक्षा मंत्री कौन बानी – निर्मला सीतारमण
18 जनवरी, 2018  को भारत ने कितना मिलियन अमेरिकी डॉलर की सौर विकास  निधि बनाने की घोषणा की – 350  मिलियन अमेरिकी डॉलर
18 जनवरी, 2018  को जमीन से जमीन पर मार करने वाली लम्बी दूरी के किस बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया – अग्नि-5
18 जनवरी, 2018  को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए कितने बच्चों का चयन किया गया – 7 लकियों सहित 18 बच्चों का
19 जनवरी, 2018  को किस देश में गोताखोरों के एक समूह ने विश्व की सबसे लम्बी जल सुरंग की खोज की है– मक्सिको
19 जनवरी 2018  को चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के कितने विधायकों की सदस्यता  रद्द करने की सिफारिश की – 20 विधायक
19 जनवरी 2018  को भारत ऑस्ट्रेलिया ग्रुप के कौन-से भागीदार के रूप में शामिल हुआ – 43वां
19 जनवरी 2018  को आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) हरदीप एस पुरी ने कितने शहरों में ‘ रहन-सहन सूचकांक कार्यक्रम ‘ को शुभारंभ करने की घोषणा की – 116 शहरों
19 जनवरी 2018  को केन्द्र सरकार ने साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने के उदेश्य से किस अभियान की शुरुआत की – साइबर सुरक्षित भारत
20 जनवरी 2018  को  राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली कितने  महिलाओं को सम्मानित किया– 112
20 जनवरी 2018  को विश्व आर्थिक मंच द्वारा विकास शील अर्थव्यवस्थाओं के लिए जारी  ‘समावेशी विकास सूचकांक ‘ में भारत किस स्थान पर रहा – 62वें (शीर्ष – नार्वे)
20 जनवरी 2018  को फिल्म अफयेर अवार्ड के तहत बेस्ट एक्टर तथा बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हेतु किसका चयन किया गया – क्रमशः इरफ़ान खान (हिन्दी मीडियम ) और विद्या बालन (तुम्हारी सुलु )
22 जनवरी 2018 को भारत और विश्व बैंक ने किस राज्य में जलापूर्ति सेवाओं को बहेतर बनने हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर किये – उत्तराखंड
22 जनवरी 2018 को किसने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में निदेशक पद का कार्यभार संभाला – एस सोमनाथ
22 जनवरी 2018 को कचरामुक्त शहरों के लिए ‘शहरी स्वच्छ भारत मिशन ‘ के तहत किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई – स्मार्ट स्टार रेटिंग
23 जनवरी 2018 कोझार्टखांड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वित् वर्ष 2018 -19  के वार्षिक बजट के तहत कुल कितने करोड़ रूपये का बजट पेश किया – 80,200  करोड़ रूपये 
23 जनवरी 2018 को झारखण्ड के वित् वर्ष 2018-१९ के लिए पेश बजट में राजस्व व्यय तथा पूंजीगत व्यय के लिए कितने रूपये का प्रस्ताव है – क्रमशः 62,744.44 करोड़ तथा 17,455.56 करोड़ रूपये
23 जनवरी 2018 को भारतीय रेल द्वारा जून 2018  में भारत की अब तक की सबसे तेज चलने वाली किस ट्रेन को आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी – ट्रेन -18
23 जनवरी 2018 को किस प्रदेश के हाइकोर्ट ने ‘दलित’ शब्त इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है – मध्य प्रदेश हाइकोर्ट
24 जनवरी 2018 को की गई घोषणा के अनुसार महिला T-20 विश्व कप 2018  की मेजबानी कौन सा देश करेगा  – वेस्टइंडीज
24 जनवरी 2018 को जारी ‘वैश्विक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक’ में भारत किस स्थान पर है– 177वें (प्रथम स्थान – स्विट्ज़रलैंड)
24 जनवरी 2018 को पुरे देश में किस दिवस के रूप में मनाया गया – राष्ट्रीय बालिका दिवस
24 जनवरी 2018 को किस देश की सरकार ने फेक न्यूज़ की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए नई ‘ राष्ट्रीय सुरक्षा संवाद इकाई’ बनाई है – ब्रिटेन सरकार
24 जनवरी 2018 को सम्पूर्ण भारत में किस दिवस के रूप में मनाया गया – राष्ट्रीय बालिका दिवस
25 जनवरी 2018 को देश भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – राष्ट्रीय मतदाता दिवस
25 जनवरी 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक पुरुस्कार 2017 प्रदान किये जाने को मंजूरी दी है – 44
25 जनवरी 2018  को अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2018  में कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है – 7.4%
25 जनवरी 2018  को दश भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – राष्ट्रीय मतदाता दिवस
25 जनवरी 2018 को किस देश के क्रिकेट टीम ने पहेली बार अंडर- 19 विश्व कप सेमी फाइनल में प्रवेश किया – अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
25 जनवरी 2018  को जीएसटी काउंसिल की 25वीं बैठक में लिए गए फैंसले के बाद कितने उत्पाद एवं सेवाएं सस्ते हुए – 82
25 जनवरी 2018  को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने व्यक्तियों को पदम् पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की – 85 व्यक्तियों
26 जनवरी 2018 को किस महिला इमाम ने भारत में पहेली बार नमाज पढ़कर इतिहास रचा – केरल की जमीदा ने
26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहेली बार ग्राउंड ऑपरेशन के लिए वायु सेना के शहीद कमांडो जे॰ पि॰ निराला को किस सम्मान से सम्मानित किया – अशोक चक्र
26 जनवरी 2018 को केन्द्र सरकार ने किस योजना को विस्तार देने के लिए लघु वित – बैंक   और भुक्तान बैंको को जोड़ा है – अटल पेंशन योजन
26 जनवरी 2018 को पुरे देश भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – 69वां गणतंत्र दिवस
26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन थे – 10 एसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष
27 जनवरी, 2018  को केन्द्र सरकार ने वर्ष 2018  के लिए कितने श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की – 50
28 जनवरी, 2018 को आईपीएल अनुबंध पाने वाले पहले नेपाली खिलाडी कौन बने – संदीप लमीछाने (दिल्ली डेयर डेविल्स ने ख़रीदा )
28 जनवरी, 2018 को आईपीेएल- 2018 (11वां संस्करण) के लिए सबसे महंगे विदेशी तथा भारतीय खिलाडी कौन रहे – क्रमशः बेन स्टोक्स( इंग्लैंड, 12.50 करोड़) तथा जयदेव उनादकट (भारत, 11.50  करोड़ )
29 जनवरी, 2018  को प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण 2017 -18 के अनुसार वर्ष  2017 -18  में वास्तविक सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है – 6.75  प्रतिशत
29 जनवरी, 2018  को प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण  2017 -18  के अनुसार वित्त वर्ष 2018 – 19  में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है – 7 से5 प्रतिशत
29 जनवरी, 2018  को प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण  2017 -18  के अनुसार कुल विदेशी भण्डार कितना हो गया है – 4132.8  बिलियन डॉलर
29 जनवरी, 2018 को प्रस्तुत आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार राजकोषीय घाटा बजट अनुमान 2017-18  के सकल घरेलु उत्पादन का कितना प्रतिशत रहा – 3.2  प्रतिशत
29 जनवरी, 2018 को 60वां ग्रेमी अवार्ड्स समारोह में ‘ एलबम ऑफ़ द इयर’ तथा ‘रिकॉर्ड ऑफ़ द इयर’ का ख़िताब किसने जीता – ब्रूनो मार्स (’24के मैजिक‘ के लिए )
29 जनवरी, 2018 को किन दो देशों की सेनाओं न मध्य प्रदेश के जबलपुर में पहला सयुंक्त सैन्याभ्यास किया – भारत और वियतनाम
29 जनवरी, 2018 को सम्पूर्ण विश्व में किस दिवस के रूप में मनाया गया – विश्व कुष्ठ दिवस
29 जनवरी, 2018 को किन पांच सांसदों को ‘ उत्कृष्ट संसद पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया – नजमा हेपतुल्ला (वर्ष 2013), हुक्मदेव नारायण (वर्ष 2014 ), गुलाम नबी आजाद (वर्ष 2015 ) , दिनेश त्रिवेदी (वर्ष 2016 ) तथा भतृहरी महताब (वर्ष 2017 )
30 जनवरी, 2018 को भारतीय विमानपतन प्राधिकरण ने पूर्वोतर क्षेत्र में हवाई अड्डों के विकास और उन्नयन के लिए कितना करोड़ रूपये का आवंटन किया – 3400 करोड़ रूपये
30 जनवरी, 2018 को न्यू वर्ल्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व का छठा सबसे अमीर देश कौन है –  भारत
30 जनवरी, 2018 को को भारत सरकार ने किस तकबनीक का परीक्षण किया जिस से 1 सेकेण्ड में 10 जीबी डाटा ट्रांसफर संभव है – लाई–फाई
30 जनवरी, 2018 को भारत में किस दिवस के रूप में मनाया गया – शहीद दिवस
30 जनवरी, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार ‘ यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड 2018 ‘ के लिए किसे चुना गया है – आशा भोंसले
31 जनवरी, 2018 को स्कॉरपीन क्लास की तीसरी किस पनडुब्बी को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया – करंज
31 जनवरी, 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ कार्यक्रम का शुभारंम्भ कहाँ किया – नई दिल्ली
31 जनवरी, 2018 से आरंभ ‘ खेलो इंडिया स्कूल गेम्स’ में किसने पहला स्वर्ण पदक जीता – उत्तराखंड के अनु कुमार

No comments: