"" ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2017 ""
1.) यह सूचकांक प्रतिवर्ष ""World Economic Forum
के द्वारा जारी किया जाता हैं।
2.) यह सूचकांक पहली बार 2006 मे जारी किया गया था
3.) यह सूचकांक प्रत्येक देश मे महिलाओं और पुरुषों के
बीच 4 तरह के अंतर पर आधारित होता हैं---
1.आथिर्क भागीदारी अवसर।
2. शिक्षा प्राप्त
3. स्वास्थ्य एवं अस्तित्व।
4. राजनीतिक सशक्तिकरण।
4.) "" ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2017 ""रिपोर्ट में कुल
144 देशों को शामिल किया गया है।जिसमे--
प्रथम स्थान = आइसलैंड
अंतिम स्थान = सोमालिया।
भारत का स्थान == 108 वा हैं।
Notes= इस वर्ष भारत का स्थान 21 पायदान नीचे आया
है।
No comments:
Post a Comment