राजस्थान जनगणना 2011 से संबंधित 80 प्रश्न उत्तर
राजस्थान जनगणना 2011 से संबंधित 80 प्रश्न उत्तर
राजस्थान जनगणना 2011 - राजस्थान की जनगणना 2011 (Rajasthan Census 2011)राजस्थान की जनसंख्या सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वूपर्ण 80 प्रश्नोत्तरी हम यहां आपको उपलब्ध करा रहे है। अगर आप राजस्थान राज्य की शिक्षक भर्ती, RTET, RAS/RTS, RSRTC LDC, RSRTC चालक-परिचालक, AEI, LDC, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, पुलिस निरीक्षण, जेल प्रहरी, वनरक्षक, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम सेवक, पटवारी, B.Ed, BSTC, लैब टैक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, लेखाकार आदि किसी भी भर्ती परीक्षा में बैठ रहे है तो इन्हें पूरी तरह रट ले। क्योंकि अक्सर यही सवाल पूछे जा रहे है। तो आइये राजस्थान की जनसंख्या GK के उपयोगी नोट्स अभी रट डाले।
1. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या कितनी है? – 6,85,48,437
3. जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या में 2001 की तुलना सेकितने प्रतिशत वृद्धि हुई है? – 21.3 प्रतिशत
4. जनगणना 2011 के अनुसार 2001-11 को दौरान राज्य की कुल जनसंख्या में प्रतिशत दशकीयपरिवर्तन हुआ? – 21.31 प्रतिशत
5. जनगणना 2011 के अनुसार जनजाति वर्ग की आबादी के अनुसार राजस्थान का भारत में कौन-सास्थान है? – चौथा
6. जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का स्थान है? – आठवां
7. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या है(अलवर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर? – जोधपुर
8. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की कुल साक्षरता दर है? – 66.1 प्रतिशत
9. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के किस जिले में महिला साक्षरता की दर न्यूनतम है? –जालौर
10.जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में 0-6 आयु वर्ग का लिंलानुपात है? – 883
11.जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है? – धौलपुर (845)
12.जनगणना 2011 के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला है? – जालौर
13.राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है? – कोटा
14.राजस्थान की आदिवासी महिलाओं में ‘कटकी’ वस्त्र कौन पहनता है? – अविवाहित महिलाएं
15. राजस्थान की कौनसी जाति पूर्वी भाग में अधिक पाई जाती है? – मीणा
16.राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार वह जिला जी 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपातरखता है? – प्रतापगढ़
17.राजस्थान की वह कौन सी जनजाति है जो अपने मकान के दरवाजे बंद नहीं रखती है? – कंजर
18.राजस्थान के किस जिले की सबसे कम नगरीय जनसंख्या है? – प्रतापगढ़
19.राजस्थान के किस जिले में अनुसूचित जनजातियों की संख्या का जिले की कुल जनसंख्या सेअनुपात सर्वाधिक है? – बांसवाड़ा
20.राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या है? – श्रीगंगानगर
21.राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या है? – जैसलमेर
22.राजस्थान में 2001-2011 के दौरान किस जिले की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम रही है? –श्रीगंगानगर
23.राजस्थान में 2001-2011 में दशाब्दी वृद्धि का प्रतिशत क्या है? – 21.3 प्रतिशत
24.राजस्थान में कथौड़ी जनजाति मुख्यत: केंद्रित है? – उदयपुर जिले में
25.राजस्थान में कौनसा समुदाय घुमक्कड़ है? – गाडिय़ा लुहार
26.राजस्थान में जनजातियों में संख्या की दृष्टि से दूसरे नंबर पर है? – भील
27.राजस्थान में दलित वर्गों के उत्थान के लिए आवश्यक है? – विद्यमान विधानों का प्रभावी प्रवर्तन
28.राजस्थान में न्यूनतम साक्षरता दर किस जिले में हैं? – जालौर में
29.राजस्थान में पुरुषों की साक्षरता दर कितने प्रतिशत है? – 79.2 प्रतिशत
30.राजस्थान में प्रथम भाषा सर्वेक्षक किसे कहा जाता है? – जॉर्ज मेकलिस्टर
31.राजस्थान में मीणा व भील के पश्चात् तृतीया सबसे बड़ी जनजाति है? – गरासिया
32.राजस्थान में सर्वाधिक जनजातियां कहां पाई जाती हैं? – उदयपुर
33.राजस्थान में सर्वाधिक प्रतिशत वाली अनुसूचित जनजाति है? – मीणा
34.राजस्थान में सर्वाधिक लिंगानुपात किस जिले में है? – डूंगरपुर में (990)
35.आदिवासी सभ्यता में इतिहासकार कौन था जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे मेंलिखा? – मृत्युभोज
36.आबू पर्वत के पूर्व में फैली पहाडिय़ों में ‘भाखर पट्टा’ कहे जाने वाले क्षेत्र में कौन-सी जनजाति निवासकरती है? – गरासिया
37.ऐसा कहा जाता है कि राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के निवासियों ने बड़ी संख्या में ......... में योगदानदिया है? – भारतीय सेना
38.किशनगढ़ व शाहबाद में सहरिया जनजाति का कितना प्रतिशत पाया जाता है? – 99.20 प्रतिशत
39.किस जनजाति की संख्या राजस्थान में सर्वाधिक है? – मीणा
40.कोट्या भील का संबंध किस जिले से है? – कोटा
41.गरासिया जनजाति के लोग राजस्थान के किस इलाके में पाये जाते है? – आबूरोड (सिरोही)
42.गोण्ड, भील, गरासिया और गमेती में से कौनसी एक अनुसूचित जनजाति राजस्थान में नहीं पाईजाती है? – गोण्ड
43.जनजाति उप योजना में सम्मिलित पंचायत समितियों की संख्या है? – 23
44. जनसंख्या 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या प्रतिशत वाला जिलाकौनसा है? – कोटा
45.जनसंख्या की दृष्टि से राज्य के सबसे छोटा संभाग है? – कोटा
46.जनसंख्या के अनुसार राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है? – जैसलमेर
47.जैसलमेर की ‘लंगा’ जाति की पहचान है? – लोक गायक के रूप में
48.दक्षिणी राजस्थान की जनजातियों में ‘बड़ालिया’ का क्या अर्थ है? – दो पक्षों के मध्य विवाह संबंधमें मध्यस्थता करने वाला
49. पडिहार मीणा जनजाति क्षेत्र मूलत: हैं? – टोंक, भीलवाड़ा व बूंदी में
50.पाली, भरतपुर, दौसा और जयपुर में से कौनसा एक जिला घनी आबादी वाले जिलों में से नहीं है? –पाली
51.बंदर का मांस खाने वाली जनजाति कौनसी है? – कथोड़ी
52. बागड़ी कहां बोली जाती है? – डूंगरपुर
53.बीजा और माला क्या है? – सांसी जनजाति के दो समुदाय
54.भील जनजाति अपने आपको किसका वंशज मानती है? – महादेव
55.भील जनजाति में कछावु कौन पहनता है? – महिलाएं
56.भील-गरासिया जनजाति में ‘दापा’ का क्या अर्थ है? – कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले मेंधनराशि लेना
57.भीलों के ग्राम को कहते हैं? – फला
58.मंडोर के प्रतिहार क्या माने जाते हैं? – क्षत्रिय
59.माडा खंडों में किस जनजाति का बाहुल्य है? – मीणा
60.माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान कहां स्थित है? – उदयपुर
61.राजस्थान का कौनसा प्रथम आदिवासी जिला है जिसे पूर्ण साक्षर घोषित किया गया है? – डूंगरपुर
62.राजस्थान का राज्य पुष्प किस वृक्ष प्रजाति पर लगने वाला पुष्प है? – रोहिड़ा
63.राजस्थान का वह जिला जो 2011 में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व रखता है? – जयपुर
64.राजस्थान के किस भाग में बिश्नोई समुदाय बहुतायत से पाया जाता है? – उत्तर-पश्चिमी भाग
65.राजस्थान के जिलों का जनसंख्या आकार (कुल जनसंख्या) की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है? –जोधपुर, अलवर, नागौर, उदयपुर
66.राजस्थान में सहरिया जनजाति पाई जाती है? – बारां की शाहबाद और किशनगंज तहसीलों में
67.राजस्थान राज्य में 2001-2011 के दौरान लिंगानुपात में कितने अंकों की वृद्धि हुई? – 7
68.राज्य के किस भाग में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है? – पूर्वी मैदानी भाग
69.राज्य में जनजातीय-आबादी का सर्वाधिक केंद्रण युक्त संभाग हैं? – उदयपुर
70.राज्य में न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला है? – जालौर
71.वर्ष 2011 में 100 से कम जनसंख्या घनत्व रखने वाले राजस्थान के जिले? – जैसलमेर, बीकानेरऔर बाड़मेर
72.वर्ष 2011 में राजस्थान में सर्वोच्च महिला साक्षरता किस जिले में अंकित की गई है? – कोटा
73.वह कौनसा जिला है, जहां जनजातियों का सबसे कम प्रतिशत पाया जाता है? – नागौर
74.सबसे कम महिला साक्षरता किस राज्य में है? – राजस्थान
75.सहरिया जनजाति के लोग सबसे ज्यादा किस जिले में रहते हैं? – बारां
76.सहरिया जनजाति पहाड़ों पर जो छोटी झोंपड़ीनुमा घर बनाती है उसे कहते है? – गोपना, कोरूआ,टोपा।
77.सहरिया जनजाति में मुखिया कहलाता है? – कोतवाल
78.सहरिया जनजाति सर्वाधिक कहां निवास करती है? – बारां में
79.स्पेशल कम्पोनेंट प्लान संबंधित है? – अनुसूचित जाति के विकास से
80.हारी-भावरी कृषि का रूप किस जनजाति में प्रचलित है? – गरासिया
No comments:
Post a Comment