Saturday, 11 August 2018

1- किस रासायनिक यौगिक को पर्ल एश के रूप में भी जाना जाता है ?
पोटेशियम कार्बोनेट
2- कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है । इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते है ?
6 (A=P+N)
3- हाइड्रोजन के खोजकर्ता कौन हैं ?
कैवेन्डिश
4- ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-सा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है ?
आयरन ऑक्साइड
5- भारी जल का अणु भार है ?
20
6- नींबू में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
साइट्रिक अम्ल
7- सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ?
14
8- रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है ?
कोबाल्ट-60
9- निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए उपयोगी लेंस क्या है ?
अवतल लेंस
10- यदि एक चालक के तापक्रम को बढ़ा दिया जाए तो इसका प्रतिरोध ?
बढ़ेगा
11- 1 माइक्रोन किसके बराबर होता है ?
0.001 mm
12- सोल्डर किसका मिश्रधातु है ?
Sn+Pb
13- सूक्ष्मदर्शी(माइक्रोस्कोप) का आविष्कार किसने किया था ?
जैकेरियस जैंसेन
14- यदि एक वस्तु ऊपर से गिरती है, तो इसका भार ?
समान रहता है
15- यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की और जाते हैं तो गुरुत्वीय त्वरण (g) का मान ?
बढ़ता है
16- नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
मंदक
17- हाल ही में वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में सबसे चमकीली "आकाशगंगा" की खोज की है, और उसे नाम दिया है ?
रोनाल्डो CR7
18- पहाड़ों पर पानी कितने तापमान पर उबलने लगता है ?
100°C से कम
19- प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ?
काँच
20- रडार का आविष्कारक कौन था ?
रॉबर्ट वाटसन
21- टारटैरिक अम्ल किसमें पाया जाता है ?
इमली और अंगूर में
22- आवृति का मात्रक हर्ट्ज किसके नाम पर है ?
हेनरिक हर्ट्ज
23- कार्बन डाइऑक्साइड यौगिक में कार्बन और ऑक्सीजन का अनुपात क्या है ?
3:8
24- एक बोतल में 30 डिग्री सेल्सियस पर जल भरा है, बोतल का ढक्कन चन्द्रमा पर खोलने पर क्या होगा ?
जल उबलने लगेगा
25- बैटरी में किस प्रकार का ऊर्जा परिवर्तन होता है ?
रासायनिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में
26- मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से बनता है ?
विटामिन K
27- पत्तियों को हरा रंग प्रदान करता है ?
क्लोरोप्लास्ट (हरितलवक)
28- स्वस्थ्य मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है ?
72 बार
29- मीनामाता रोग का कारण है ?
पारा
30- कौन-सी प्रोटीन दूध में पायी जाती है ?
केसिन
31- मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौन करता है ?
प्लीहा
32- मानव रक्त का pH मान होता है ?
7.4
33- किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं ?
एपिथीलियमी ऊतक
34- जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रन्थि से स्त्रावित होते हैं ?
एड्रीनल
35- 'एथलीट फुट' नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है ?
कवक
36- गुणसूत्र का नामकरण किसने दिया था ?
डब्ल्यू वाल्डेयर
37- विटामिन K का रासायनिक नाम क्या है ?
फिलिक्वोनान
38- नवजात शिशुओं मे हड्डियों की संख्या कितनी होती है ?
300
39- सर्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है ?
AB
40- शरीर में लिम्फोसाइट कोशिकाओ के बनने से संबंधित ग्रंथि कौन-सी है ?
थाइमस ग्रंथि

No comments: