Saturday, 11 August 2018

Current ЁЯМ╣ affairs

🌹Current 🌹 affairs 🌹

1- किस महिला खिलाड़ी ने हाल ही में, वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है ?
कैरोलीना मारिन
2- सांस्कृतिक त्योहार "बेह्दिन्खलम 2018" कहाँ मनाया गया था ?
मेघालय
3- 'वर्ष का मुख्यमंत्री पुरस्कार' से सम्मानित किया गया ?
वसुंधरा राजे
4- कौन सा शहर कबीरा त्योहार 2018 के तीसरे संस्करण की मेजबानी करेगा ?
वाराणसी
5- हाल ही में, किन 2 भारतीयों को रमन मैगसेसे पुरस्कार हेतु चुना गया है ?
भरत वाटवानी - सोनम वांगचुक
6- विश्व हेपेटाइटिस दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
28 जुलाई
7- किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, 'ग्रीन महानदी मिशन' आरंभ किया है ?
ओडिशा
8- हाल ही में, कौन रूस ओपन खिताब जीतने वाले प्रथम भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने है ?
सौरभ वर्मा
9- हाल ही में, कौनसी कंपनी ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छूने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी है ?
Apple
10- कौन सा राज्य हाल ही में, बायोफ्यूल नीति को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना है ?
राजस्थान
11- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
लुसान (स्विट्जरलैंड)
12- कौन व्यक्ति हाल ही में, वर्ष 2018 के राजीव गांधी सदभावना पुरस्कार के लिए चुने गये है ?
गोपालकृष्ण गांधी
13- हाल ही में, खोए हुए बच्चों का पता लगाने हेतु एक मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है, जिसका नाम है ?
रीयूनाईट
14- केंद्र सरकार ने हाल ही में, गांवों में कुल कितने Wi-FI चौपाल केंद्रों का शुभारंभ किया है ?
5,000
15- कौन व्यक्ति हाल ही में, RBI के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किये गए है ?
महेश कुमार जैन
16- 'स्कोच' का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले सामाजिक क्षेत्र मंत्रालय का पुरस्कार किस मंत्रालय ने जीता है ?
महिला और बल विकास मंत्रालय
17- किसकी कप्तानी में भारतीय कबड्डी टीम ने 2018 कबड्डी मास्टर्स दुबई टाइटल जीता है ?
अजय ठाकुर
18- 2018 अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस की थीम क्या है ?
योग फॉर पीस
19- किस बैंक को आरबीआई ने हाल ही में भारत में काम करने का लाइसेंस जारी किया ?
बैंक ऑफ़ चाइना
20- उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में किस सरकारी संस्थान को पहला स्थान प्राप्त हुआ है ?
आईआईटी बंगलुरु
21- कौन सा देश हाल ही में, अंतरराष्‍ट्रीय सौर संगठन (ISA ) में 68वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ है ?
म्यांमार
22- थाईलैंड की उस गुफा का क्या नाम है जहां फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को निकालने का अभियान चलाया गया था ?
थाम लुआंग
23- हाल ही में प्रसिद्ध व्यक्ति 'गोपाल दस नीरज ' का निधन हुआ है, वह थे ?
गीतकार
25- हाल ही में, कौन विश्व ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं है ?
हिमा दास
26- विश्व जनसंख्या दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
11 जुलाई
27- हाल ही में, UP ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, ऐसा करने वाला यह कौन सा राज्य बन गया है ?
19वा
28- कौन भारतीय मूल के व्यक्ति हाल ही में, सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक आयुक्त नियुक्त किये गए है ?
दीदार सिंह गिल
29- हाल ही में, किसे राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
आदर्श गोयल
30- 2 जनवरी 2018 को कितने रूपये के नोट ने 100 वर्ष पूरे कर लिए है ?
ढाई रु.
31- किस टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में, भारत की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा आरंभ की है ?
बीएसएनएल
32- हाल ही में जारी विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे अर्थव्यवस्थाओं में भारत को कौन सा स्थान मिला है ?
छठा (6th)
33- कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के नए विदेश सचिव बने है ?
विजय गोखले
34- हाल ही में, किस स्थान पर दुनिया का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र आरंभ किया गया है ?
आंध्रप्रदेश (अमरावती)
35- हाल ही में, किसे पेप्सिको के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है ?
रामोन लगूर्टा
36- भारत हाल ही में, अमेरिका से STA-1 रैंकिंग हासिल करने वाला कौनसा एशियाई देश बना है ?
तीसरा
37- सऊदी अरब ने हाल ही में, किस देश के साथ व्यापारिक संबंधों पर रोक लगाने की घोषणा की है ?
कनाडा
38- विश्व प्रेस स्वतन्त्रता सूचकांक 2018 में भारत को कौन सा स्थान मिला ?
138वां
39- द्वि-वार्षिक संयुक्त राष्ट्र के ई-सरकारी सूचकांक 2018 में 193 देशों के बीच भारत का क्‍या रैंक है ?
96वां
40- दक्षिण अफ्रीका में 2018 ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में निम्न में से किस भारतीय फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता है ?
न्‍यूटन (Newton)

No comments: