Monday, 23 July 2018

J&K: पुलवामा में भाजपा नेता के घर और कोर्ट परिसर में आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में भागे आतंकी

militants attack on bjp leaders house gulzar ahmed and court premises in pulwama jammu kashmir दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने रविवार की देर शाम भाजपा नेता के आवास पर हमला कर दिया। पुलवामा जिला महासचिव गुलजार अहमद के प्रीछू स्थित आवास पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। अचानक हुई गोलीबारी पर भाजपा नेता के पीएसओ ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद आतंकी भाग निकले। हालांकि, इसमें किसी
प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। इसके बाद आस-पास के इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया गया। 
एक अन्य घटना में दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा कोर्ट परिसर में भी आतंकियों ने रविवार की देर शाम हमला किया। पुलिस पोस्ट पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई। वहां तैनात संतरी ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकी भाग निकले। हालांकि, इसमें भी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च आपरेशन चलाया गया। 

लोलाब में आतंकियों से मुठभेड़
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब में रविवार को आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। 28 राष्ट्रीय राइफल्स व एसओजी की ओर से इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया। इसी दौरान छिपे आतंकियों ने फायरिंग की। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की तो मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि, इसमें किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है। 
Source Amar Ujala

No comments: