Tuesday 10 July 2018

I.N.G.P (इंदरा गांधी नहर परियोजना एक नजर में Indra gandhi nahar pariyojana

I.N.G.P (इंदरा गांधी नहर परियोजना एक नजर में~~
~इस नहर का श्रेय कवर सेन को माना जाता है। तथा इस नहर का जनक भी कवर सेन को ही कहाँ जाता है।
~यह विश्व की सबसे बड़ी निर्माणाधीन कार्यरत नहर परियोजना है।

~इस नहर से राज्य के 9 जिले लाभान्वित हो रहे है
~जिसमे से 8 जिलो में सिचाई व पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जबकि एक झुंझुनूं जिले को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
~I.N.G.P की मुख्य नहर राज्य के 4 जिलो (गंगानगर,हनुमानगढ़,बीकानेर,जैसलमेर) में है। इस नहर का सर्वाधिक कमांड ऐरिया जैसलमेर में है।
~इस नहर का शुभारम्भ 31 मार्च 1958 को तत्कालीन गृहमंत्री गोविन्द वल्लभपंत ने किया। तथा इसी समय कवरसेन को राजस्थान नहर विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया।
~आरम्भ में इस नहर को राजस्थान नहर के नाम से जाना जाता था परन्तु 3 नवम्बर 1984 को इसका नाम परिवर्तित करके I.N.G.P (इन्दिरा गांधी नहर) कर दिया गया।
~यह व्यास व सतलज नदी के संगम पर पंजाब के फिरोजपुर जिले के कपूरथला नामक स्थान से हरिके  बैराज बांध से निकाली गई है।
~यह राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले की टीबी तहसील के खारा गाँव में प्रवेश करती है।
~नोट~ राजस्थान फीडर का मुख्य उद्देश्य मुख्य नहर में जलापूर्ति करवाना है।
~इस नहर का निर्माण दो चरणों में हुआ। (1). प्रथम चरण में राजस्थान फीडर व मसीतावाली से लेकर पूंगल कस्बे से 20 k.m आगे सतासर गाँव तक 189 k.m मुख्य नहर का निर्माण करवाया गया। इसी चरण में कवरसेन लिफ्ट नहर तथा अनूपगढ़,सूरतगढ़ व पूंगल शाखाओ का निर्माण करवाया गया।
~प्रथम चरण में 11 अक्टूबर 1961 को हनुमानगढ़ जिले के नोरँग देसर वितरिका में तत्कालीन उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्ण ने जल प्रभावित कर इसका शुभारम्भ कर दिया।
(2). द्वितीय चरण में मोहनगढ़ तक मुख्य नहर तथा 6 लिफ्ट नहरे व 6 शाखाएं व 3 उपशाखाओ का निर्माण किया गया। इसी चरण में 1 जून 1987 को तत्कालीन मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रतापसिंह ने जल प्रभावित कर शुभारम्भ कर दिया गया।
~नोट~ सबसे बड़ी लिफ्ट नहर कवरसेन लिफ्ट नहर (151.39) k.m है। तथा वितरिकाओं की दृष्टि से सबसे बड़ी लिफ्ट नहर चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर है।
~इंदरा गांधी नहर की 7 लिफ्ट नहरे है-
1. नोहर-साहवा लिफ्ट नहर (पुराना नाम)-चौधरी कुम्भाराम (वर्तमान नाम)
2. लूणकरणसर लिफ्ट नहर-कवरसेन लिफ्ट नहर
3. गजनेर लिफ्ट नहर-पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
4. बागड्सर लिफ्ट नहर-वीर तेजाजी लिफ्ट नहर
5. कोलायत लिफ्ट नहर-डॉ करणीसिंह लिफ्ट नहर
6. फलोदी लिफ्ट नहर-गुरुजम्भेश्वर लिफ्ट नहर
7. पोकरण लिफ्ट नहर-जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर।
~इस नहर को दो भागो में बाटा गया है (अ). राजस्थान फीडर-हरिके बैराज से लेकर मसीतावाली हैड (हनुमानगढ़) तक 204 कि.मी. क्षेत्र को राजस्थान फीडर कहाँ गया। (ब). मुख्य नहर- मसीतावाली (हनुमानगढ़) से लेकर जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ तक को मुख्य नहर कहाँ गया। मुख्य नहर की कुल लम्बाई-445 कि.मी. है।

No comments: