All Sarkari Examination
➨ कंप्यूटर ज्ञान / Computer Knowledge — 16
1. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर
2. CRAY क्या है? – सुपर कंप्यूटर
3. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
4. . वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए
5. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के
6. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को
7. ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
8. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
9. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को
कहते हैं – इनस्टॉलेशन
कहते हैं – इनस्टॉलेशन
10.किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम
11.डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क
12.CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable
13.सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता
है? – डाटा बेस
है? – डाटा बेस
14.कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.
15.मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
16.प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस
17.विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium
18.मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडेम
19.पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग
20.HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
No comments:
Post a Comment