Tuesday 10 July 2018

GK. Questions

GK. Questions

I. वह देश जिसने हाल ही में प्रदूषण फैलाने वाली कम्पनियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया – इज़राइल

II. वह कम्पनी जिसने हाल ही में नोएडा में विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फोन विनिर्माण फैक्ट्री आरंभ की – सैमसंग

III. गृह मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में भारत में अपहृत किये गये बच्चों की संख्या - 54,723

IV. वह स्थान जहां भारी बारिश के चलते स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया – मुंबई

V. वह भारतीय जिम्नास्टिक खिलाड़ी जिसने जिम्नास्टिक विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा – दीपा करमाकर

VI. वह राज्य जिसने प्रदेश में थर्मोकोल के बने बर्तनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की – हिमाचल प्रदेश

VII. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति का नाम जो हाल ही में भारत के दौरे पर आये हैं – मून जे इन

VIII. ब्रेक्सिट सेक्रेटरी का नाम जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दे दिया – डेविड डेविस

IX. वह स्थान जहां देश में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन मार्ट 16 से 18 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा – दिल्ली

X. यूएस न्यूज ऐंड वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार सबसे ताकतवर 25 देशों की सूची में पहले स्थान देश है – अमेरिका

No comments: