Sunday 22 July 2018

current affairs daily dose

current affairs daily dose

• वह देश जिसके साथ पारंपरिक औषधिक व्ययवस्थाए एवं होम्योदपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर हुए एमओयू को मंजूरी प्रदान की गई – क्यूबा
• महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इतने वर्षीय महिला कैदियों को 50 प्रतिशत वास्तविक सज़ा पूरी होने पर विशेष माफ़ी दिए जाने को मंजूरी प्रदान की गई – 55 वर्षीय
• उत्तर प्रदेश का वह जिला जहां नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई – देवरिया
• यूरोपियन यूनियन ने हाल ही में इस सर्च इंजन पर 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाए जाने की घोषणा की है – गूगल
• वह देश जिसने हाल ही में दो वर्ष बाद आपातकाल हटाये जाने की घोषणा की है –
तुर्की
• दक्षिण भारत का वह मंदिर जिसमें महिलाओं को प्रवेश और पूजा करने को सुप्रीम कोर्ट ने उनका अधिकार बताया –
सबरीमाला मंदिर
• रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2015-17 के बीच देश में रेलवे पटरियों पर ट्रेनों की टक्कर से इतने लोगों की मौत हुई है - 49,790
• राज्यसभा के पूर्व सांसद का नाम जिन्होंने हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा दिया है – चंदन मित्रा
• अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा सौरमंडल में एक ग्रह के 12 और चंद्रमाओं की खोज के बाद इस ग्रह के सबसे अधिक चांद हो गये हैं –
बृहस्पति
• कॉमनवेल्थ गेम्स की भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में फ्रांस में आयोजित सोतेविले ऐथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता – नीरज चोपड़ा

No comments: