Thursday, 19 July 2018

current affairs daily dose

current affairs daily dose

• वह स्थान जहां हाल ही में सेना का मिग-21 विमान क्रैश हुआ है – कांगड़ा
• वह कम्पनी जिसने गूगल के बाद एआई आधारित हथियार ना बनाने का संकल्प लिया - स्पेस एक्स
• वह देश जिसने फिर से प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर अमेरिका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में एक शिकायत दर्ज कराई है – ईरान
• वह देश जिसके साथ यूरोपीय संघ (ईयू) ने अमेरिका द्वारा टैरिफ लागू करने और ट्रेड वॉर की धमकी के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए – जापान
• इन्हें हाल ही में लोकसभा में बीजेपी का चीफ व्हिप बनाया गया है – अनुराग ठाकुर
• फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सर्वाधिक कमाई वाली हस्तियों की सूची में शीर्ष इनका नाम है - फ्लॉयड मेवेदर
• वह राज्य जिसके नजदीक चीन ने हाल ही में अपना एक मानवरहित मौसम केंद्र स्थापित किया है – अरुणाचल प्रदेश
• फ़ोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी सबसे अधिक कमाई करने वाले कलाकारों की सूची में शामिल दो भारतीय कलाकार – अक्षय कुमार, सलमान खान
• वह राज्य जिसने हाल ही में हेरिटेज कैबिनेट की स्थापना की – ओडिशा
• केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित मोटर वाहन नियमों में संशोधन के तहत इस दस्तावेज को डिजिटल प्रारूप में दिया जा सकता है –
ड्राइविंग लाइसेंस
• 4जी डाउनलोड स्पीड में भारत का कौन सा नेटवर्क सबसे बेहतर साबित हुआ है –
रिलायंस जियो
• वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 3,000 रन बनाने वाले कप्तान का नाम है – विराट कोहली
• ऑनलाइन स्पीड टेस्टिंग प्लैटफॉर्म ओकला के सर्वेक्षण में 124 देशों की सूची में भारत का स्थान है – 109वां
• वह स्थान जहां डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के मध्य वार्ता आयोजित की जा रही है – हेलसिंकी
• पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी का नाम जिन्हें हाल ही में जेल की सज़ा दी गई है – मरियम
• वह देश जहां एक व्यक्ति को मगरमच्छ द्वारा काटे जाने से हुई मौत का बदला लेने के लिए लोगों ने 300 मगरमच्छों को मार डाला – इंडोनेशिया
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़कियों को नहीं पढ़ाने से हर साल पूरे विश्व को 30 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान होता है – विश्व बैंक
• इन्हें हाल ही में संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – अरुणा साईराम
• फीफा विश्व कप 2018 का ख़िताब इस टीम ने जीता है – फ्रांस
• फीफा विश्व कप 2018 के गोल्डन बूट पुरस्कार विजेता खिलाड़ी का नाम है - हैरी केन
• वह खिलाड़ी जिसे फीफा विश्वकप 2018 का गोल्डन बॉल अवार्ड दिया गया – लुका मोड्रिच
• हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत में सड़कों पर मौजूद गड्ढों के कारण होने वाले हादसों में 2017 में मारे गये लोगों की संख्या - 3,597
• वह देश जिसे विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) के एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया है – भारत
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन्हें हाल ही में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है – राम सकल सिंह
• यह शख्स आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं – जेफ़ बेज़ोस
• गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि अप्रैल 2019 से इस प्रकार के लाइसेंस रखने वालों के नाम राष्ट्रीय डेटाबेस में शामिल किए जाएंगे – बंदूक का लाइसेंस
• वह राज्य जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बंसगर नहर परियोजना को देश के लिए समर्पित किया है – उत्तर प्रदेश
• सुलभ इंटरनेशनल द्वारा भारत के इस जिले में दुनिया की सबसे सस्ती पेयजल परियोजना शुरू की गई – दरभंगा (बिहार)
• हरियाणा के राज्यपाल का नाम जिन्हें हाल ही में हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार प्राप्त हुआ – कप्तान सिंह सोलंकी
• भूषण स्टील ने इन्हें हाल ही में अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया – टी वी नरेंद्रन
• सुपरसोनिक मिसाइल जिसका ख़राब मौसम में भी सफल परीक्षण किया गया –
ब्रह्मोस
• वह राज्य जिसने हाल ही में पौधागिरी अभियान का शुभारंभ किया – हरियाणा
• आठ वर्षीय भारतीय-मूल योग चैंपियन जिसे ब्रिटिश इंडियन ऑफ़ द इयर के रूप में नामित किया गया - ईश्वर शर्मा
• वह देश जहां विश्व जूनियर वुशु चैंपियनशिप का समापन हुआ - ब्राज़ील

No comments: