Wednesday, 25 July 2018

Current Affairs 25 July 2018

Current Affairs 25 July 2018
•    भारत और युगांडा ने 24 जुलाई 2018 को रक्षा-सहयोग, सांस्कृ्तिक कार्यक्रम और सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला के क्षेत्र में जितने समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये हैं- चार
•    भारत ने रवांडा के आर्थिक विकास के लिए उसको जितने करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की मंजूरी दी है-20 करोड़ डॉलर
•    मोब लिंचिंग की जांच हेतु जिस के अंतर्गत उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है- केंद्रीय गृह सचिव

•    जिस राज्य सरकार ने सेब खरीद के लिए एमआईएस योजना की शुरुआत की है- हिमाचल प्रदेश
•    मानवाधिकार संगठन ग्लोबल विटनेस की जितने देशों पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में रिकॉर्ड 207 पर्यावरणविदों और भूमिविदों की हत्या हुई-22
•    खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दक्षिण एशियाई खेलों (2008) में भारत को जितने स्वर्ण पदक दिला चुके पूर्व तीरंदाज़ अशोक सोरेन को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंज़ूर की है-2
•    जिस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिया फिल्म उद्योग के लिए वित्त मंत्री एस बी बेहरा की अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की- ओडिशा
•    12 बार के ओलिंपिक पदक विजेता अमेरिकी तैराक रयान लोचटे पर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी ने जितने महीने का प्रतिबंध लगाया-14 महीने
•    प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की केन्द्रीपय अनुमोदन एवं निगरानी समिति (सीएसएमसी) की 36वीं बैठक में जितने राज्योंन के लिए 2,67,546 मकानों को मंजूरी दी गई-10
•    पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 (एसएसजी 2018) कार्यक्रम 13 जुलाई 2018 को इस तीन राज्यों में लांच किया गया- उत्तर प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र
•  पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा घोषित कार्यक्रम हाल ही में तीन राज्यों (उत्तर प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र) में लांच किया गया -स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 (एसएसजी 2018)
• ____ विधानसभा में मद्य निषेध 2016 कानून में संशोधन की स्वीकृति मिल गई - बिहार
•  सरकार ने मॉब लिंचिंग को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय ___ की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया -गृह सचिव
•  इस देश ____ ने अपने रॉकेट लॉन्च साइट को खत्म करना शुरू किया - उत्तरी कोरिया
• सीमा हाटों पर भारत-बांग्‍लादेश संयुक्‍त समिति की पहली बैठक यहाँ हुई -अगरतला (त्रिपुरा)
•  10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन ____ हो रहा है -जोहानिसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)खेल
•  12 ओलंपिक पदक विजेता अमेरिकी स्विमर ___ पर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी ने 14 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है -रयान लोचटे
•   भारतीय फुटबॉल कप्तान ___ को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने 22 जुलाई 2018 को अपना साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना -सुनील छेत्री
•   पाकिस्तान के उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनीं ___ -सैयदा ताहिरा
•   फंसे हुए ऋणों की समस्या को तेजी से हल करने के लिए एक समझौता किया गया, यह समझौता पंजाब नेशनल बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष ___ की अगुआई वाली समिति द्वारा प्रस्तावित था -सुनील मेहता
•   पाकिस्तान के बलूचिस्तान उच्च न्यायालय में पहली महिला मुख्य न्यायाधीश चुनी गयी हैं, यह ____ की जगह लेंगी -मुहम्म्द नूर मेसकानजई
•   रवांडा और भारत के बीच 23 जुलाई को कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, रवांडा के राष्ट्रपति का नाम है -पॉल कागाम
• आईसीए का पूरा नाम है -inter-creditor agreement

No comments: