Monday, 23 July 2018

बिहार मधुबनी बना देश का दूसरा सर्वाधिक सुसज्जित एवं स्वच्छ स्टेशन

बिहार मधुबनी बना देश का दूसरा सर्वाधिक सुसज्जित एवं स्वच्छ स्टेशन
...................

समस्तीपुरःबिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन को सुसज्जित एवं स्वच्छता के लिए पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है।
  सुन्दरता एवं स्वच्छता के मामले में रेल मंत्रालय ने पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के मधुबनी और दक्षिण रेल के
मदुरई रेलवे स्टेशन को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान के लिए चयनित किया है। चयनित स्टेशनों को संयुक्त रुप से रेलवे बोर्ड द्वारा पांच लाख रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है।
मधुबनी स्टेशन को मधुबनी पेटिंग के जरिए सुसज्जित करने में योगदान देने वाले कलाकारों के बीच पुरस्कार राशि समान रूप से वितरित की जाएगी। मधुबनी स्टेशन को पुरस्कृत किए जाने पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष शरण, सहायक वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद फैजान अनवर, नरेन्द्र कुमार और पीआरपी सिंह ने खुशी जाहिर की है।

No comments: