Saturday, 28 July 2018

भारत में स्मार्टफोन यूजर्स ज्यादा, लेकिन इंटरनेट इस्तेमाल सबसे कम

भारत में स्मार्टफोन यूजर्स ज्यादा, लेकिन इंटरनेट इस्तेमाल सबसे कम
....................
●चीन के बाद भारत दूसरा देश है, जहां सबसे ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन है। लेकिन चौंकाने वाली बात है कि देश में सबसे कम इंटरनेट इस्तेमाल होता है और यह आंकड़ा चीन का आधा है।
●यानी भारत में चीन के मुकाबले 50 प्रतिशत कम इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है।
● भारत में करीब 25 प्रतिशत लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं जो कुछ अफ्रीकी देशों के बराबर ही है।
●अफ्रीका के इन देशों में इंटरनेट इस्तेमाल करने की दर सबसे कम है।

●यह सच है कि इंटरनेट यूजर्स की अगली पीढ़ी स्मार्टफोन के जरिए ही ऑनलाइन हो रही है। Pew Research Center द्वारा 39 देशों के एक सर्वे में पाया गया कि जहां दुनियाभर में इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच तेजी से बढ़ रही है, वहीं विकासशील देशों में अभी भी डिजिटल असमानता बरकरार है। ..

स्मार्टफोन इस्तेमाल के मामले में नीचे से दूसरे नंबर पर है भारत
...........
●भारत में सिर्फ 22 प्रतिशत लोगों के पास ही स्मार्टफोन है। यह दूसरा देश है जहां लोग सबसे कम लोगों के पास स्मार्टफोन है।
●51 प्रतिशत भारतीयों के पास मोबाइल फोन है, लेकिन यह एक स्मार्टफोन नहीं है।
●26 प्रतिशत भारतीयों के पास अभी भी मोबाइल फोन नहीं है।
●भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मार्च 2018 में कुल 37 प्रतिशत यानी 456 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स हैं।

●सबसे ज्यादा स्मार्टफोन मालिक दक्षिण कोरिया में हैं। यहां कुल आबादी में से 94 प्रतिशत के पास स्मार्टफोन है।

●वहीं तंजानिया के सिर्फ 13 प्रतिशत लोगों के पास ही स्मार्टफोन हैं और सबसे कम स्मार्टफोन के मामले में यह पहले नंबर पर है।

युवा भारतीय करते हैं सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल
............
●39 देशों के सर्वे में पता चला है कि भारत में 18 से 36 आयु वर्ग के लोग 35 प्रतिशत, जबकि 37 साल से ज्यादा आयुवर्ग वाले लोग 13 प्रतिशत इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

◆इस सर्वे में 2017 के डेटा का इस्तेमाल किया गया। वहीं भारत सरकार के मुताबिक 2018 में देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 478 मिलियन थी जो कुल आबादी का 38 प्रतिशत है।

●इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले में दक्षिण कोरिया टॉप पर है। यहां के कीब 96 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
●वहीं इंटरनेट का सबसे कम इस्तेमाल तंजानिया में होता है। यहां की कुल आबादी में से 25 प्रतिशत लोगों के पास ही इंटरनेट की पहुंच है।

No comments: