Monday, 2 July 2018

एस्टोनिया सार्वजनिक परिवहन मुफ्त करने वाला पहला देश बना

एस्टोनिया सार्वजनिक परिवहन मुफ्त करने वाला पहला देश
बना- आज १ जुलाई २०१८ से एस्टोनिया ने अपने नागरिकों के लिए सार्वजनिक परिवहन को मुफ्त कर दिया है और ऐसा करने वाला वह विश्व का पहला देश बन गया है। बता दें कि एस्टोनिया की राजधानी 'ताल्लिन ' में प्रयोग के तौर पर ५ वर्ष पहले ही सार्वजनिक परिवहन को मुफ्त किया गया था ।इस प्रयोग के सफलता के बाद इसे व्यापक रूप से पूरे देश में लागू करने का फैसला एस्टोनिया की सरकार ने किया। इस मुफ्त सुविधा का लाभ वही ले सकता है जिसने एस्टोनिया में नागरिकता पंजीकरण कराया हो। जब यह सुविधा सिर्फ ताल्लिन शहर में लागू की गई तो वहां पंजीकरण बढ़ा और सरकार को मिलने वाले कर में बढ़ोतरी हुई। परिवहन मुफ्त करने के और भी फायदे हुए जैसे लोगों ने अपने वाहनों का इस्तेमाल कम किया जिससे ट्रैफिक और प्रदूषण से राहत मिली। अब इसके कई फायदों को देखते हुए एस्टोनिया सरकार ने इसे पूरे देश में लागू करने का फैसला किया है।

No comments: