अब बदल गया 100 रुपये का नोट भी, आरबीआई ने जारी किया डिजाइन, पहले से होगा साइज में छोटा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 100 रुपये के नोट में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यह नोट अगले महीने यानि की अगस्त में जारी होगा। हालांकि इस नोट के जारी होने के बाद भी पहले से चल रहा 100 रुपये का नोट बंद नहीं होगा। यह पहले की तरह तब तक प्रचलन में जारी रहेगा जब तक पूरे देश में नया नोट हर बैंक और एटीएम में नहीं पहुंच जाता है। हालांकि इस नोट में आरबीआई का गुजरात कनेक्शन भी साफ तौर पर दिखा रहा है।
👉 बैगनी रंग का होगा नोट
सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन और रंग में होगा। जहां इस नोट का साइज अभी चल रहे 500 रुपये के नोट के बराबर होगा। वहीं नए नोट के रंग में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब इस नोट को बैगनी रंग में जारी किया जाएगा।
👉 देवास में शुरू हो गई प्रिंटिंग
देवास स्थित सिक्युरिटी प्रिटिंग प्रेस में इस नोट की छपाई शुरू हो गई है। इस नोट में गुजरात के पाटण स्थित रानी की बाव का फोटो होगा। ये बावड़ी यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल है। नोटबंदी के बाद से रिजर्व बैंक ने अब तक 10, 50, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए हैं। इस नोट के लिए कागज होशंगाबाद स्थित पेपर मिल से आया है।
No comments:
Post a Comment