weekly current affairs
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेसर्स एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को अधिकतम जिस सीमा तक अतिरिक्त शेयर पूंजी बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है- 24,000 करोड़
• वह देश जिसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने पहले विदेशी प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया है- वियतनाम
• सोलर चरखा मिशन का पहला चरण जितने क्लस्टर में लॉन्च किया जाएगा-50 क्लस्टर
• डब्ल्यूएचओ के मानकों के मुताबिक भारत के लिए प्रति लीटर पानी में यूरेनियम की मात्रा जितने माइक्रोग्राम तय की गई है-30 माइक्रोग्राम
• इंग्लैंड में ‘किया सुपर लीग’ में उपस्थित होने वाला पहली भारतीय क्रिकेटर होंगी - स्मृति मंधाना
• सोयाज़-2.1 बी वाहक रॉकेट का उपयोग करके इस देश ने सफलतापूर्वक ग्लोनस-एम पोजिशनिंग उपग्रह लॉन्च किया है – रूस
• एक अध्ययन के अनुसार समुद्र में कचरे के लिए 10 नदियां जिम्मेदार हैं, इनमें भारत की यह नदी दूसरे स्थान पर है – गंगा
• जिस नासा अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में अधिकतम समय बिताया है- पेगी व्हिटसन
• भारतीय मूल की जिस अमेरिकी महिला को अमेरिका की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है- दिव्या सूर्यदेवरा
• इन्होने हाल ही में कोलंबिया के सबसे युवा राष्ट्रपति के रूप मे चुनाव जीता – इवान ड्यूक
• मेसेडोनिया ने हाल ही में अपना नाम बदलकर रखा है - उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य
• वह देश जिसने भारत के साथ अपने एक द्वीप पर नौसेनिक परियोजना रद्द करने की घोषणा की – सेशेल्स
• आरबीआई ने सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) हेतु निवेश की सीमा सरकारी प्रतिभूति के बचे शेयरों के 20 प्रतिशत से बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दी है-30 प्रतिशत
• बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने सरकारी बैंकों के जितने महाप्रबंधकों को कार्यकारी निदेशक बनाने की सिफारिश की है-22
• वह देश जो एंटी-डोपिंग पर 2018 एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के अंतर सरकारी मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी कर रहा है- श्रीलंका
• जिस देश ने जैसे का तैसा की तर्ज पर 50 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ को लागू कर दिया है- चीन
• जिस राज्य सरकार ने भारत में कैंसर के सस्ते उपचार और मरीजों की देखभाल के लिए कैंसर केयर फाउंडेशन शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा- असम सरकार
• जिस शहर में डीईपीडब्ल्यूडी और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के तहत कृत्रिम अंगों के उत्पादन की एक नई इकाई स्थापित की गयी है- फरीदाबाद
• वह राज्य सरकार जिसने व्यवसाय को सरल बनाने के उद्देश्य से ‘बिजनेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च किया है- पंजाब सरकार
• केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने पूर्व अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता लिम्बा राम के लिए जितने लाख रुपये की विशेष वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है-5 लाख
• जिस मंत्री ने नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में देश के 10वें स्मार्ट सिटी एकीकृत कमांड और कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का उदघाटन किया है- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
• जिस राज्य सरकार ने राज्य में जनजातीय समुदाय हेतु आर्थिक सहयोग और कल्याण को बढ़ाने के लिए कनाडा के क्यूबेक प्रांत के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं- महाराष्ट्र सरकार
• जिस प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में पत्रकारों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है- गूगल
• श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को आईसीसी ने विंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 'गेंद की दशा बदलने' का दोषी पाए जाने पर जितने टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया है- एक
• जिस राज्य सरकार ने तय किया है कि वह स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को हर 6 महीने पर 3 साल तक प्रत्येक पेड़ लगाने के लिए 50 रुपये का भुगतान करेगी- हरियाणा सरकार
• वह मंत्रालय जिसने हाल ही में राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की – मानव संसाधन मंत्रालय
• वह देश जिसने हाल ही में स्पेस फ़ोर्स बनाने की घोषणा की – अमेरिका
• वह देश जिसने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की – अमेरिका
• ‘फेमिना मिस इंडिया 2018’ का खिताब जिसने जीता- अनुकृति वास
• जिसे आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में जून 2018 में नियुक्त किया गया है- संदीप बख्शी
• केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने बाढ़ की भविष्यवाणी हेतु जिस प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ साझेदारी की है- गूगल
• मुख्य आर्थिक सलाहकार का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया - अरविन्द सुब्रह्मण्यन
• ऑडी के सीईओ का नाम जिन्हें बर्लिन पुलिस से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया - रूपर्ट स्टैडलर
• वह राज्य जहां गठबंधन सरकार के टूटने से राज्यपाल शासन लगाया गया – जम्मू-कश्मीर
• राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है-19 जून
• त्रि-सेवा ‘इंद्र-2018’ संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और जिस देश के बीच होगा- रूस
• नेरेल्ला वेणु माधव का हाल ही में निधन हो गया, वे जिस क्षेत्र से संबंधित थे- मिमिक्री
• मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नई डिजिटल पहल भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी जिस आईआईटी संस्थान के द्वारा विकसित की गई है- आईआईटी खड़गपुर
• पुणे की आर्थिक अपराध शाखा ने इस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ को डीएसके ग्रुप को दिए गए 3000 करोड़ रुपये के मामले में गिरफ्तार किया है – बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
• उड़ान योजना के तहत यह हवाई अड्डा देश का 100वां नियमित सेवा वाला हवाई अड्डा होगा – पाकयोंग
• वह देश जिसने हाल ही में भारत के साथ सतत जल विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु सहमति व्यक्त की है – तजाकिस्तान
• वह राज्य जिसने हाल ही में गावों को स्टार रैंकिंग दिए जाने की घोषणा की – हरियाणा
• वह देश जिसके पास स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा सबसे अधिक परमाणु हथियार बताए गये – रूस
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस प्रकार के लोगों को उनके बच्चों से अलग किये जाने की पॉलिसी को विश्व भर के दबाव के चलते बदलने का निर्णय लिया – अवैध प्रवासी
• जिस राज्य सरकार ने ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को राज्य का ब्रैंड ऐम्बैसडर नियुक्त किया है- सिक्किम सरकार
• गुजरात सरकार ने गिर राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य में एशियाई शेरों को परेशान या अवैध रूप से आकर्षित करने वालों के लिए जितने साल तक की सज़ा निर्धारित की है-7 साल
• वह शहर जो 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया है- शिलांग
• योग के प्रोत्साहन और विकास में असाधारण योगदान हेतु व्यक्तिगत श्रेणी में वर्ष 2018 का प्रधानमंत्री पुरस्कार जिसे प्रदान किया गया- विश्वास मांडलिक
• विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाता है-20 जून
• जिस राज्य सरकार ने राज्य भर में हरित कवर बढ़ाने हेतु स्मार्टफोन एप्लीकेशन ‘आई-हरियाली’ लॉन्च किया है- पंजाब
• एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिस देश की टीम के नाम बन गया है- इंग्लैंड
• वर्ष 2018 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक ही समय में एक ही स्थान पर योग करने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या के लिए इस शहर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है – कोटा
• संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण विश्व भर में इतने लोगों की मौत हुई है – 42 लाख
• वह राज्य जिसने हाल ही में अपशिष्ट जल को ट्रीट करके पीने लायक बनाने की घोषणा की – दिल्ली
• वह राज्य जहां विश्व का पहला मानवतावादी फोरेंसिक केंद्र आरंभ हुआ – गुजरात
• भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने हाल ही में इस ग्रह के आकार के एक एक्सोप्लानेट की खोज की – शनि
• जिस हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग के अलावा सभी वॉटर स्पोर्ट्स के नियमन को लेकर 2 हफ्ते में नीति बनाने का निर्देश दिया है और नीति निर्धारण तक राज्य में इन पर रोक लगा दी है- उत्तराखंड हाईकोर्ट
• कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एसबीआई के एमडी बी. श्रीराम को जिस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के सीईओ एवं एमडी के रूप में 3 महीने के लिए अस्थाई तौर पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा है- आईडीबीआई बैंक
No comments:
Post a Comment