Tuesday, 26 June 2018

Geography gk

निम्न में से कौन सी जलधारा एटलाण्टिक महासागर में हीं प्रवाहित होती है → सुशिमा धारा
ठण्डी तथा भारी वायु द्वारा गर्म एवं हल्की वायु के ऊपर उठा देने से निर्मित वाताग्र क्या कहलाता है
→ शीत वाताग्र

निम्नलिखित में से किस उद्योग को 'धुरी उद्योग' या 'उद्योगों का आधार' कहा जाता है → लौह-इस्पात उद्योग
निम्नलिखित में से किसे 'प्रकृति का सुरक्षा वाल्व' कहा जाता है → ज्वालामुखी
हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में 'मेन सेण्ट्रल थर्स्ट' कहाँ स्थित है → वृहद एवं लघु हिमालय के बीच
प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाली धातु कौन-सी है → जस्ता
भारत में देश का पहला दियासलाई बनाने का कारख़ाना सन् 1921 में किस स्थान पर स्थापित किया गया था, जो आज भी सुचारु रूप से चल रहा है → अहमदाबाद
सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना होता है → 1600° C
संध्याकाल में सर्वाधिक लाल दिखने वाला मेघ है → पक्षाभ
पृथ्वी के आरम्भिक वातावरण में नहीं था → ऑक्सीजन
बेंगुला की धारा है → ठंडी महासागरीय धारा
किस प्रकार के मौसम में नुकीली पत्ती वाले वन पाए जाते है → साइबेरियन
ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है → आस्ट्रेलिया
वन अनुसंधान संस्थान स्थित है → देहरादून में
भारत किसके कारण एक उष्णकटिबन्धीय देश कहलाता है → अक्षांशीय विस्तार के कारण
कोइलकारो जलविद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है → बिहार
भूमध्यरेखा (0°) के अतिरिक्त कौन-सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में विभाजित करती है → ?
कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना निम्न में से किस राज्य में स्थित है → कर्नाटक
भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यत: किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं → अवसादी या परतदार
भारतीय जलवायु की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता कौन सी है → पवनों का विपरीत स्वभाव
तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश के तट का नाम है → कोरोमण्डल
छोटा नागपुर का पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है → खनिज
कोपली जिसकी सहायक नदी है, वह है → ब्रह्मपुत्र
भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद हैं → खाने योग्य तेल
नेवल एअर स्टेशन 'गरुड़' कहाँ पर स्थित है → कोच्चि
दक्षिण ध्रुव लगातार सूर्य का प्रकाश प्राप्त करता है → शरद अयनांत
ओज़ोन परत अवस्थित है → समतापमण्डल में
वायुमंडल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्न में से किसके कारण होते हैं → क्षोभमंडल
वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है → नाइट्रोजन
निम्नलिखित में कौन-सा उच्च मेघ है → पक्षाभ मेघ
निम्नलिखित में कौन वर्षण का प्रकार नहीं है → कुहरा
समुद्री तट के सहारे कोहरे के निर्माण का कारण है → अभिवहन
दक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली किस नदी का थाला सबसे बड़ा है → गोदावरी
शस्य गहनता की दृष्टि से भारत का सबसे समृद्ध राज्य कौन-सा है → पंजाब
विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग कृषि योग्य है → 11%
निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है → अरस्तू
नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है → ऑक्सीजन की घुली हुई मात्रा से
अलमत्ती बांध किस नदी पर है → कृष्णा नदी
रेड रिवर के डेल्टा क्षेत्र में स्थित नगर कौन-सा है → हनोई
माकासार जलसन्धि निम्न में से किन को अलग करती है → जावा एवं सारावाक
न्यूमर द्वीप निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है → बंगाल की खाड़ी
'लैपीज' किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थालाकृति है → कार्स्ट
1948 औद्योगिक नीति, में सरकारी नियंत्रण के क्षेत्र में रखे गये उद्योगों की संख्या कितनी थी → 18
कांगो नदी घाटी में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है → भूमध्यरेखीय
सन 1902 में भारत की सबसे पहली जलविधुत परियोजना निम्न में से कहाँ स्थापित की गयी थी → शिवसमुद्रम
भारत में सर्वप्रथम कोयला उत्खनन निम्न में से किस स्थान पर प्रारम्भ किया गया → रानीगंज
विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटीपैक्सी कहाँ स्थित है → फिलीपींस
निम्न में से कौन सी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से सम्बन्धित नहीं है → गेसर
नीली क्रांति निम्न में से किससे सम्बन्धित है → मत्स्य पालन
काली मिट्टी किस फ़सल की खेती के लिए सर्वाधिक उपयोगी होती है → कपास
निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है → काली मिट्टी
किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखण्डन से हुआ है → काली मिट्टी
किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है → काली मिट्टी
भारत में काली कपासी मिट्टी को किस स्थानीय नाम से जाना जाता है → रेगुड़
ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों से किस प्रकार की मिट्टी का निर्माण होता है → लाल मिट्टी
किस मिट्टी में लोहे और एल्युमिनियम की ग्रंथियाँ पायी जाती हैं → लैटेराइट
निम्नलिखित में से किस मिट्टी के बारे में यह कहा जा सकता है, कि इसकी जुताई स्वतः होती रहती है → काली मिट्टी
लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है → मालाबार तटीय प्रदेश में
निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है → लैटेराइट मिट्टी
निम्नलिखित में से सिन्धु नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है → मानसरोवर झील
देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वन पाये जाते हैं → उष्णार्द्र पतझड़ वन
भारत का सबसे बड़ा मूँगफली उत्पादक राज्य कौन-सा है → आंध्र प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन भारतीय खनिज पदार्थों का भण्डार कहलाता है → छोटा नागपुर का पठार
तम्बाकू के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → तीसरा
भारत में आधुनिक लौह इस्पात उद्योग का वास्तविक प्रारम्भ किस स्थान पर स्थापित कारखाने के साथ हुआ → कुल्टी
भारत में सीमेंट उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन-सा है → राजस्थान
स्वतंत्रता से पूर्व कौन-सा भारतीय क्षेत्र "काला पानी" के नाम से जाना जाता था → अंडमान निकोबार द्वीप समूह
निम्न में से कौन-सा हैदराबाद का जुड़वाँ नगर है → सिकन्दराबाद
भारत का एकमात्र शीत मरुस्थल कौन-सा है → लद्दाख
सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है → गंगा-ब्रह्मपुत्र
नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है → सिक्किम
बोम-डि-ला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है → अरुणाचल प्रदेश
गंगा और ब्रह्मपुत्र का उद्गम स्थान क्रमशः स्थित है → उत्तराखंड तथा तिब्बत में
निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम स्थान भारतीय क्षेत्र में नहीं है → ब्रह्मपुत्र
जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है → जम्मू और कश्मीर
तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है → अरुणाचल प्रदेश
सिन्धु नदी की लम्बाई उतनी ही है जितनी की ब्रह्मपुत्र की। यह लम्बाई कितनी है → 2900 किलोमीटर
निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है → जैलेप्ला
बुर्जिल तथा जोजिला दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है → जम्मू और कश्मीर
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए जानी जाती है → कोसी
भारत का प्रमाणित समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है → इलाहाबाद
वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है → भूमध्य रेखा
वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है जो अमरकंटक पठार से निकलती है परंतु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है → नर्मदा और सोन
दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है → गोरे
निम्नलिखित नदियों में से कौन एक 'विनाशक नदी' कहलाती है → कोसी

No comments: