अब google पर केवल allsarkariexam ही सर्च करें |
नमस्कार दोस्तो , आप सब में से कई बार लोग मुझसे पढाई से संबंधित Question पूछते है , और में उनका Answer देने की भी पूरी कोशिश करता हूं ! दोस्तो लोग सबसे ज्यादा जो मुझसे सबाल पूछते है वो ये है कि – ” में कौन सी BOOK पढूं ” !
तो दोस्तो ये सबाल बहुत ही Common है जो कि प्रत्येक प्रतियोगी तैयारी करने बाले व्यक्ति के मन में होता है ! और खासकर उनके मन में जिन्हें कोई Guidance देने वाला नही होता ! तो इस सबाल का जबाब खोजने की मेंनें बहुत कोशिश की है इसके लिये मेंने UPSC and State PSC के बहुत सारे Toppers के Interview पढे ! उनसे Personally पूंछने की कोशिश की ! और में Finally आज आपके सामने इस सबाल का जवाब लाया हूं कि UPSC व अन्य State PSC की तैयारी हेतु कौन सी पुस्तकें पढीं जानी चाहिये !
दोस्तो आज की हमारी पोस्ट में हम आपको UPSC/IAS and State PSC की तैयारी में सफलता हेतु अनिवार्य पुस्तकों की सूची उपलब्ध करायेंगे जो अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षओं के लिये भी बहुत महत्वपूर्ण है, मतलब कि अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको इन सभी Books को निश्चित रूप से पढना ही चाहिये !
दोस्तो ये जरूरी नही है कि ये सभी पुस्तकें आपको हर जगह Market में available हों , इसलिये इन Books के नाम के साथ साथ हम आपको इनको खरीदनें की Link भी उपलब्ध कराऐंगे जो Hindi व English दोनों माध्यमों में होंगी ! जिस पर Click करके आप इन्हे फ्लिप्कार्ट या अमेजन से Online खरीद सकते है ! यहां पर आपको ये सभी Books , Market से बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हो जायेंगी ! व Purchase करने के 2-3 दिन के अंदर ये Books आपको घर पर प्राप्त हो जायेंगी ! और ये आपको Cash On Delivery की सुबिधा भी उपलब्ध कराती है यानि की आप इन Books का Payment घर पर प्राप्त होनें पर कर सकते है !
तो दोस्तो हर Topic के बारें में हम आपको एक एक करके Book बताऐंगे , तो चलिये शुरू करते है !
इतिहास ( HISTORY )
इतिहास को मुख्यत: 3 भागों में बांटा गया है – प्राचीन भारत , मध्यकालीन भारत एव आधुनिक भारत का इतिहास , दोस्तो आज से 3-4 साल पहले इतिहास से बहुत Questions पूंछे जाते थे किंतु अब इतिहास के Question बहुत कम पूंछे जाते है अब जो भी Question इतिहास में पूंछे जाते है वो Mostly आधुनिक भारत का इतिहास ( Modern History in India ) से ही पूंछे जाते है !
तो दोस्तो इसके इतिहास के लिये आपको केवल Modern History की Book पढने की आवश्यक्ता है जिसके लिये आप Bipin Chandra की Modern History in India और Rajiv Ahir की A Brief History of Modern India ( Spectrum Publication ) को पढ सकते है ! Rajiv Ahir की A Brief History of Modern India जहां आपकी Prelims में मदद करेगी बहीं Bipin Chandra की Modern History in India आपको Mains में मदद करेगी ! नीचे हम आपको दोनों Books को खरीदने की List उपलब्ध करा रहे है !
आधुनिक भारत का इतिहास By Bipin Chandra ( Hindi )
Modern History in India By Bipin Chandra ( English )
A Brief History of Modern India By Rajiv Ahir ( English )
A Brief History of Modern India By Rajiv Ahir ( Hindi )
दोस्तो इसके अलावा आप आजादी के बाद का भारत के लिये Ramchandra Guha की पुस्तक – भारत : नेहरू के बाद भी खरीद लें जिसकी Link नीचे दी हुई है –
भारत : नेहरू के बाद By Ramchandra Guha ( Hindi )
इसके अलावा आप History के लिये 9th से 12th तक की Old NCERT भी पढ लें जिससे कि आपकी प्राचीन भारत का इतिहास व मध्यकालीन भारत का इतिहास पर भी अच्छी पकड हो जायेगी ताकि अगर इन Topic से भी कोई Question, Exam में आया तो आप उस का जबाब से पायेंगे !
भारतीय राजव्यवस्था ( Indian Polity )
विगत बर्षों से राजव्यवस्था से आने वाले Questions का प्रतिशत बढता जा रहा है ऐसे में आपको राजव्यवस्था को बहुत अच्छे से पढना आवश्यक है ! भारतीय राजव्यवस्था के लिये M. Laxmikant की Indian Polity बहुत ही बढिया पुस्तक है जो आपको Prelims व Mains दोनों में काम आयेगी ! इसके अलावा भारतीय राजव्यवस्था के लिये D.D. Basu की पुस्तक भी काफी Famous है लेकिन वो काफी बडी व पढने में उबाऊ है , तो मेरा Suggestion है कि आप M. Laxmikant की पुस्तक ही पढें ! इसकी Link हम आपको नीचे दे रहे है ! –
भारत की राजव्यवस्था By M. Laxmikant ( Hindi )
Indian Polity By M. Laxmikant ( English
दोस्तो भूगोल हमेशा से एक सदाबहार Subject रहा है , भूगोल से हमेशा 20 प्रतिशत के लगभग Question Exam में आते रहे है ! माजिद हुसैन और D.R. Khullar की भूगोल की पुस्तकें बहुत ही अच्छी है आप इनमें से कोई भी एक पुस्तक चुन सकते है ! में आपको D.R. Khullar की पुस्तक खरीदने की सलाह दूंगा ! नीचे दोनों पुस्तकों की List हम आपको उपलब्ध करा रहे है जिस पर Click करके आप इन्हें Online खरीद सकते है !
भारत एवं विश्व का भूगोल By DR Khullar ( Hindi )
India And World Geography By DR Khullar ( English )
भारत का भूगोल By Majid Husain ( Hindi )
India and World Geography By Majid Husain ( English )
Oxford School Atlas by Oxford Publishers. (Geography)
दोस्तो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु Map की अनिवार्य भूमिका होती है ! Map से न केवल आपको Geography को समझने में सहायता मिलती है बल्कि सभी Subjects में Map एक अनिवार्य भूमिका निभाता है ! तो दोस्तो Map के लिये आप Oxford School Atlas का उपयोग करें ! ये समझने में बेहर सरल व रुचिकर है , इसमें 200 से अधिक Maps है व Charts and Diagrams के द्वार इसमें बहुत अच्छे से समझाया गया है ! आप इसे नीचे दी गई Link पर Click करके Online खरीद सकते है –
Oxford School Atlas ( Hindi )
Oxford School Atlas ( English )
भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy )
भारतीय अर्थव्यवस्था एक बहु्त ही जटिल Subject है जिसे समझना बहुत ही कठिन होता है! और लगभग हर बर्ष इस Subject से Question का प्रचलन बढता ही जा रहा है ! भारतीय अर्थव्यवस्था को आसानी से समझने के लिये Ramesh Singh की पुस्तक बहुत लोकप्रिय है जिसे खरीदने की Link हम आपको नीचे दे रहे है –
भारतीय अर्थव्यवस्था By Ramesh Singh ( Hindi )
Indian Economy By Ramesh Singh ( English )
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी ( Environment and Ecology )
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के Question आजकल बहुत ज्यादा आते है ! 2014 के IAS Prelims में तो इस Subject से लगभग 30 Question आये थे ! तो ये Subject तो बहुत ही ज्यादा जरूरी है , इस पर आपकी बहुत अच्छी पकड होनी चाहिये Environment and Ecology के लिये माजिद हुसैन की Book बहुत लोकप्रिय है , हम इसकी Link आपको नीचे उपलब्ध करा रहे है –
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी By Majid Husain ( Hindi )
Environment and Ecology By Majid Husain ( English )
भारतीय कला एवं संस्क्रति ( Indian Art and Culture )
ये Subject , UPSC में बहुत Famous है Prelims व Mains में इससे Questions आते है !Indian Art and Culture के लिये Nitin Singhania की Book बहुत ही अच्छी है ,इसे UPSC के हिसाब से लिखा गया है ! हम नीचे आपको इसकी Link दे रहे है जहां से आप इसे खरीद सकते है
भारतीय कला एवं संस्क्रति By Nitin Singhania ( Hindi )
Indian Art and Culture By Nitin Singhania ( English )
विज्ञान एवं प्रौधोगिकी ( Science and Technology )
विज्ञान एवं प्रौधोगिकी से भी आजकल बहुत सारे Questions , Exams में आते है ! इसकी सबसे Famous Book , TMH Publications की आती है ! तो नीचे हम आपको इनकी Link दे रहे है आप इसे Online , Purchase कर सकते है –
विज्ञान एवं प्रौधोगिकी By TMH Publication ( Hindi )
Science and Technology By TMH Publication ( English )
नीतिशास्त्र,सत्यनिष्ठा एवं अभिव्रति ( Ethics, Integrity and Aptitude )
नीतिशास्त्र या Ethics बिषय UPCS व अन्य State PSC की मुख्य परीक्षा का बिषय है व इसकी बेहतर रणनीति से आप मुख्य परीक्षा में बहुत अच्छे अंक हासिल कर सकते हो ! इसके लिये G. Subba Rao व P. N. Roy Chowdhury द्वारा लिखी हुई Access Publication की Book सबसे Best है ! तो नीचे हम आपको इनकी Link दे रहे है आप इसे Online, Purchase कर सकते है –
नीतिशास्त्र,सत्यनिष्ठा एवं अभिव्रति By G. Subba Rao and P. N. Roy Chowdhury ( Hindi )
Ethics, Integrity and Aptitude By G. Subba Rao and P. N. Roy Chowdhury ( English )
India Year Book
Latest India Year Book पढना बहुत जरूरी है इससे Cureent के Questions Exam में Cover हो जाते है ! नीचे हम इसकी Link आपको दे रहे है –
India Year Book 2018 ( English )
भारत Year Book 2017 ( Hindi )
NCERT Books
दोस्तो NCERT Books का हमारी तैयारी में अहम योगदान होता है क्योंकि ये हमारा Base बनाती है जिससे कि हमें चीजें बहुत अच्छे से समझ में आती है ! तो आपको ऊपर दी हुई सभी Books के अलावा चार Subjects – इतिहास , भूगोल , अर्थव्यवस्था और राजव्यवस्था की 9th से लेकर 12th तक की NCERT Books को अवश्य पढना चाहिये !
General Studies Paper – 2 ( CSAT )
दोस्तो आप सभी जानते है कि CSAT का पेपर Civil Services Exam में Qualify हो गया है , मतलब इस पेपर में आपको मात्र 33 प्रतिशत Marks लाने होते है जो आप आसानी से ला सकते है ! लेकिन फिर भी इसको पढते रहें जिससे कि आप आसानी से इसमें Qualify कर पाऐं ! C-SAT के लिये TMH Publications की Books बहुत अच्छी आती है , हम नीचे आपको इसकी Link उपलब्ध करा रहे है जिससे कि आप इसे Online Order कर सकते है –
CSAT Paper – 2 ( Hindi )
CSAT Paper – 2 ( English )
मासिक पत्रिकाऐं ( Monthly Magazine )
दोस्तो इसके अलावा आपको हर महीने एक मासिक पत्रिका को अवश्य पढना चाहिये , इससे आप Cureent Topics से Up to Date रहते है ! नीचे दी गई पत्रिकाओं में से आप कोई भी एक पत्रिका को चुन सकते है ! ये पत्रिका हर महीने Online मंगाने से अच्छा है कि आप अपने आसपास की किसी दुकान से खरीद लिया करें , ये लगभग हर जगह Easily Available है –
- सिविल सर्विसेज क्रोनिकल ( में आपको सिविल सर्विसेज क्रोनिकल पढने की सलाह दूंगा )
- सिविल सर्विसेज टाईम्स CST
- प्रतियोगिता दर्पण
एक और सबाल जो हमेशा मुझसे पूंछा जाता रहा है वो ये है कि क्या Civil Services की तैयारी हेतु कोचिंग आवश्यक है तो दोस्तो अगर आपके मन में भी यही सबाल है तो क्रपया हमारी ये पोस्ट पढें –
दोस्तो वो पुस्तकें जो आपको IAS की तैयारी में मदद करेंगी और जो आपको परीक्षा की रणनीति में सहायक होंगी उन्हें आपको अवश्य पढनी चाहिये !
No comments:
Post a Comment