Q1] गौ रक्षा के मुद्दे पर बिहार के शाहाबाद, गया एवं पटना जिले में भयानक हिन्दू -मुस्लिम दंगे हुए बर्ष -
i) 1889 में ii) 1939 में
iii) 1965 में iv) 2016 में.
Q2] एयरो इंडिया 2017 का आयोजन कहां हुआ ?
i) उत्तराखंड में ii) गुलबर्गा में
iii) बेंगलुरु में iv) बालासोर में.
Q3] दूध उदाहरण है, एक -
i) विलयन का ii) कोलायड विलयन का
iii) यौगिक का iv) इमल्सन का.
Q4] कर्नाटक में परंपरागत भैंसो की किस दौड़ को पुनः राज्य में प्रारंभ करने के लिए विधान सभा ने विधेयक पारित किया -
i) कंबाला ii) जल्लीकट्टू iii) वूशु iv) वंगमपल्ली.
Q5] प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासन काल में हुआ था ?
i) चन्द्रगुप्त मौर्य ii) आजातशत्रु
iii) कालाशोक iv) कनिष्क.
Q6] हाल ही में किस संस्था ने राष्ट्रव्यापी ' मेंटर इंडिया ' अभियान की शुरुआत की ?
i) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
ii) नीति आयोग
iii) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
iv) प्रधानमंत्री कार्यालय.
Q7] किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुनः अपनी राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलपुत्र ही रही ?
i) कालाशोक ii) घनानंद
iii) महापद्मनंद iv) नगदशक.
Q8] भारत में ई- गवर्नेंस की शुरुआत हुई ?
i) 1967 ii) 1970 iii) 1974 iv) 1989.
Q9] भारत छोड़ो प्रस्ताव कब वापस ले लिया गया ?
i) 1943 ii) 1944 iii) 1946 iv) 1947.
Q10] किस संविधान संशोधन द्वारा यह तय किया गया कि राषट्रपति मंत्रिपरिषद की राय मानने के लिए बाध्य होगा ?
i) मूल संविधान से ही ऐसी व्यवस्था थी
ii) 38 वा संशोधन
iii) 42 वा संशोधन
iv) 56 वा संशोधन.
Q11] हाल ही में किस राज्य ने देश की पहली जल मेट्रो परियोजना का शुभारंभ किया ?
i) केरल ii) तमिलनाडु iii) गुजरात iv) उड़ीसा.
Q12] ' ऑपरेशन स्वर्ण ' का संबंध है -
i) देश में तिलहन फसल के उत्पादन में वृद्धि से
ii) स्वर्ण मौद्रिकरण योजना को बढ़ावा देने से
iii) राजधानी एवं शताब्दी ट्रेन की सुविधा में सुधार से
iv) सवर्ण जाति के लोगों के उत्थान संबंधी नीति से.
Q13] समुद्री लहरों में ऊर्जा का स्रोत है -
i) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण ii) सौर उर्जा
iii) बहती हवा iv) पृथ्वी का घूर्णन.
Q14] मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किया था -
i) अशोक ने ii) आजातशत्रु ने
iii) महापद्मनंद ने iv) शिशुनाग ने.
Q15] प्रोटीन किस गैस का प्रमुख यौगिक है ?
i) मस्टर्ड गैस ii) फॉस्जीन गैस
iii) नाइट्रोजन गैस iv) मार्श गैस.
Q16] 2017 में जारी CRY की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सर्वाधिक बाल श्रमिक है -
i)उत्तर प्रदेश ii) मध्य प्रदेश iii) बिहार iv) उड़ीसा
Q17] भारत में किस प्रकार का लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रचलित है ?
i) प्रत्यक्ष लोकतंत्र ii) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र
iii) अध्यक्षात्मक iv) उदारवादी लोकतंत्र.
Q18] नील विद्रोह कहां हुआ था -
i) बंगाल ii) चम्पारण iii) महाराष्ट्र iv) बारदोली.
Q19] WTO का नया सदस्य बना है -
i) द. सूडान ii) इथोपिया
iii) अफगानिस्तान iv) सीरिया.
Q20] बिहार में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु (5.75 km) के समानांतर में किस सेतु (9.8 km) का निर्माण किया जा रहा है?
i) नव गंगा सेतु ii) ए. पी. जे. सेतु
iii) पाटलिपुत्र सेतु iv) जय प्रकाश सेतु.
Q21] सर्वाधिक बार किस वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट लोक सभा में पेश किया गया ?
i) डॉ. मनमोहन सिंह ii) जॉन मथाई
iii) मोरारजी देसाई iv) पी. चिदंबरम.
Q22] स्वदेश तकनीक से निर्मित भारत की पहली उपनगरीय ट्रेन का नाम है -
i) तेजस ii) गतिमान iii) शक्तिमान iv) मेधा.
Q23) संयुक्त राष्ट्र संघ की एक हालिया रिपोर्ट ' Leave No One Behind ' निम्नलिखित में से किससे जुड़े मुद्दे से संबंधित है -
i) शरणार्थी ii) दिव्यांग
iii) महिलाएं एवं लड़कियां iv) कुपोषित बच्चे.
Q24]किस राज्य द्वारा ' हर घर बिजली लगातार योजना '
प्रारंभ की गई ?
i) झारखंड ii) मध्य प्रदेश
iii) बिहार iv) उत्तर प्रदेश.
Q25] शहरी क्षेत्रों के मामले में खुले में शौच से मुक्त होने वाला भारत का पहला राज्य है -
i) गुजरात ii) हिमाचल प्रदेश
iii) आंध्र प्रदेश iv) केरल.
No comments:
Post a Comment