Monday 4 June 2018

विश्व_की प्रमुख जलसंधियाँ – एव जलडमरुमध्य

#विश्व_की प्रमुख जलसंधियाँ – एव जलडमरुमध्य

●विश्व की सबसे बड़ी जलसंधि कौन-सी है?
____टारटर जलसंधि [सखालिन दीप और रूस के बीच]

● विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि कौन-सी है—
_______________ डेविस जल संधि

● कौन-सी जलसंधि तिथि रेखा के समानान्तर है—_ _________________ बेरिंग जल संधि

● बेरिंग जलसंधि किन दो स्थल भागों को अलग करती है—____________ एशिया और उत्तरी अमेरिका

● होर्मुज जलसंधि किन दो देशों को अलग करती है— ____________ईरान व ओमान

● टारस जलसंधि किसे अलग करती है—
__________ऑस्ट्रेलिया एवं पापुआ न्यूगिनी को

● पाक जलसंधि किन देशों को अलग करती है— ____________भारत व श्रीलंका

● मलक्का जलसंधि किन दो सागरों को जोड़ती है— ____________अंडमान सागर व दक्षिणी चीन सागर

● भूमध्य सागर व अटलांटिक महासागर को कौन-सी जलसंधि जोड़ती है—
____________जिब्राल्टर की संधि

● जलडमरुमध्य क्या है—
____________ दो सागरों को मिलाने वाली कड़ी

● कौन-सी जलसंधि यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है— ____________जिब्राल्टर की संधि

● मलक्का जलडमरुमध्य किन दो सागरों को जोड़ता है—______ प्रशान्त महासागर व हिंद महासागर

● जिब्राल्टर की संधि किन देशों को अलग करती है—
________स्पेन व मोरक्को

● इंगलिश चैनल कहाँ स्थित है—

________ इंग्लैंड और फ्रांस के बीच

● दस डिग्री चैनल किसे अलग करता है—
____________स्पेन व मोरक्को

● इंगलिश चैनल कहाँ स्थित है—
____________ इंग्लैंड और फ्रांस के बीच

● दस डिग्री चैनल किसे अलग करता है—
____________ अंडमान को निकोबार से

● ग्रेट चैनल किसे पृथक करता है—
____________ग्रेट निकोबार को सुमात्रा से

● किस जलडमरूमध्य से सुरंग निकाली गई है—
____________डोवर जलडमरूमध्य

● डोवर जलडमरूमध्य से निकाली गई सुरंग किन देशों को जोड़ती है____यूनाइटेड किंगडम व फ्रांस

.
● लुजोन की संधि किन दो सागरों को जोड़ती है— __________दक्षिणी चीन सागर एवं फिलीपींस सागर

● डेनमार्क की संधि किन दो सागरों को जोड़ती है—
_____उत्तरी अटलांटिक एवं आर्कटिक महासागर

● डोबर की संधि किसे जोड़ती है— ___________इंग्लिश चैनल एवं उत्तरी सागर

● डोवर संधि कहाँ है—
____________इंग्लैंड-फ्रांस

● कुक संधि कहाँ है—
_________न्यूजीलैंड में

● सुंडा की संधि किन सागरों को जोड़ती है
_________ जावा सागर एवं हिंद महासागर

● सुंडा की संधि कहाँ है—
____________इंडोनेशिया में

● टोकरा की संधि कहाँ है—
____________जापान में

● टोकरा की संधि किन सागरों को जोड़ती है—
____पूर्वी चीन सागर एवं प्रशांत महासागर को

● हडसन की संधि कहाँ है—
_________कनाडा में

● कुक जलसंधि कहा स्थित है
___________दक्षिण प्रशांत महासागर

● मोजाम्बिक चैनल कहा स्थित है
___________हिंद महासागर

               

No comments: