Friday, 1 June 2018

बिहार तथ्य

⚜️ बिहार तथ्य ⚜️

Q1} पटना का स्थानीय समय है :-
    i) भारतीय मानक समय के बराबर
    ii भारतीय मानक समय से आगे
    iii) भारतीय मानक समय से पीछे
    iv) इनमें से कोई नहीं .

Q2} बिहार में गंगा नदी की लंबाई है :-
    i) 437 km   ii) 445 km   iii) 456 km   iv) 474 km .

Q3} बरौनी रिफाईनरी किस पंचवर्षीय योजना में निर्माणाधीन हुआ ?
    i) 2nd   ii) 3rd   iii) 4th   iv) 6th .

Q4} सुहियान पक्षी विहार बिहार के किस जिले में है ?
    i) गया   ii) भोजपुर   iii) नवादा   iv) बक्सर .

Q5} फल्गु जो छोटानगपुर के पठार से निकलती है, बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रूप धारण कर लेती है ?
    i) मोहन   ii) निरंजन   iii) हरोहर   iv) पंचाने .

Q6} बिहार में प्रथम चीनी मिल की स्थापना कब और कहां की गई थी ?
   i) 1911 रीगा में         ii) 1903 महरौरा में
   iii) 1907 साकची में   iv) 1913 गोरौल में .

Q7} बिहार के किस जिले में यूरेनियम के खनन की संभावना है ?
    i) मुंगेर   ii) नवादा   iii) भोजपुर   iv) बांका .

Q8} किस यात्री ने मुगल काल में पटना की जनसंख्या दो लाख बताई ?
    i) मेनरिक   ii) तैवर्निये   iii) पीटर मुंडी   iv) जॉन मार्शल .

Q9} मगही बोली के शैली के जनक हैं :-
    i) वेदनाद   ii) हरिहर पाठक iii) बाबा करमदास   iv) सुरेश दुबे .

Q10} अंग महाजनपद का प्रथम आर्य शासक था :-
    i) ब्रह्मदत्त   ii) दधिवाहन   iii) तितुक्षी   iv) बिम्बिसार .

No comments: