#मिशन_3 जून।
दोस्तों, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और परीक्षा के बीच मे अब केवल कल का दिन शेष रह गया है। जो लोग इस बार एग्जाम दे रहे होंगे वे कुछ तनाव मे होंगे ,जो कि बहुत स्वाभाविक भी है ,इसलिए मैं अपने इन परीक्षा के निकट के दिनों की उहापोह के अनुभवो और उससे निकले निष्कर्ष को आप लोगो के साथ बिन्दुवार साझा करना चाहता हूँ।
1.दोस्तों ,पहली बात जो मैंने महसूस की वह यह कि यह कि प्रारंभिक परीक्षा एक माइंड गेम है, इसमे आपकी पढाई की भूमिका तो है ही लेकिन इसके साथ साथ यह आपके presence of mind की भी परीक्षा है ।
2.इसलिए अब तक आपने जो पढ़ा है , सुना है और समझा है उस पर विश्वाश करे और परीक्षा हॉल मे सकारात्मक मनःस्थिति मे जाएं ।।
3.अब नयी चीज़ों को पढ़ना बंद कर दे और जो पढ़ा है उसे जितना आसानी से हो पाता उसे revise कर ले ।।
4.अपने आस पास किसी से भी ऎसे प्रश्न न पूछे क़ि तूने कितना पढ़ लिया , यार मेरा तो यह छूट गया वो छूट गया । यक़ीन मानिये कोई भी सब चीज़े नहीं पढ़ सकता और परीक्षा के अंतिम दिन सबको ऐसा लगता है मेरा ये छूट गया मैंने ये रिवाइज नहीं किया किया........आदि।।
6.परीक्षा की रात अगर आपकी नींद पूरी नहीं हुई है या नींद नहीं आई तो घबराये नहीं सुबह स्नान ध्यान करने के बाद एक या दो चॉकलेट खा ले इसे आपको तुरंत ऊर्जा मिलेगी और थकान महसूस नहीं होगी ।संभव हो तो आधी चॉकलेट परीक्षा के बीच मे भी खा सकते हो ।।
7.परीक्षा हॉल मे क्वेश्चन को ठीक से पढ़े अगर आप ध्यान से प्रश्न को पढ़ेंगे तो 2 4 प्रश्नो के उत्तर आपको उस प्रश्न के आप्शन मे ही मिल जायँगे साथ छोटी छोटी गलती करने से बचे ।दोस्तों ,अक्सर हम परीक्षा मे 5 से 6 प्रश्न आते हुए गलत कर देते है जो कि सबसे ज्यादा नुकसानदायक होता है और यही आपको लिस्ट से बाहर कर देता है ।।
8.जिन प्रश्नो मैं बिल्कुल भी आईडिया नहीं लगता है मेरे अनुसार उन्हें छोड़ देना बेहतर है ।लेकिन जहाँ आपको दो विकल्पों मे संदेह होता है वहाँ आप अवश्य रिश्क ले सकते है । इसलिए अपने ऊपर विश्वाश रखो ,निर्भीकता से परीक्षा हाल मे जाओ और इस सिविल सेवा रूपी मैदान -ए-जंग मे अपने आत्मविश्वाश रूपी कौशल से फतह हाँसिल करो ।
आप सभी को मेरी और से हार्दिक शुभकामनाये व अनुजो को शुभाशीष ।
No comments:
Post a Comment