परीक्षा उपयोगी करेण्ट अफेयर्स # मई-2018 #
1) 28 मई 2018 को किसने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की पहली मुख्य वित्तीय अधिकारी CFO) का पदभार ग्रहण किया? - सुधा बालकृष्णन
# नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड (NSDL) की पूर्व उपाध्यक्ष सुधा बालकृष्णन, ने RBI की प्रथम मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) का पदभार ग्रहण किया।
# मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद पर वे सरकारी तथा बैंक खातों, कॉर्पोरेट रणनीति, बजटिंग, समेत तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ देखेंगी।
# सुधा बालकृष्णन इस पद पर रहते हुए आरबीआई के उप-गवर्नरों - विरल आचार्य और बी.पी. कानूनगो को रिपोर्ट करेंगी।
----
2) वनस्पति-शास्त्रके क्षेत्र के बेहद प्रतिष्ठित लीनियन मेडल से सम्मानित होने वाला पहला भारतीय कौन है? - कमलजीत एस. बावा
----
2) वनस्पति-शास्त्रके क्षेत्र के बेहद प्रतिष्ठित लीनियन मेडल से सम्मानित होने वाला पहला भारतीय कौन है? - कमलजीत एस. बावा
# वे बंगालूरु स्थित संस्था अशोका ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी एण्ड द इनवारमेण्ट ( ATREE) के अध्यक्ष हैं।
# बावा वर्ष 1888 में शुरू हुए लीनियन मेडल को हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं।
# उन्हें विषुवतीय वनस्पति, विषुवतीय निवर्नीकरण गैर-टिम्बर वनीय उत्पादों के संरक्षण के अलावा दशकों तथा मध्य अमेरिका, पश्चिमी घाट तथा पूर्वी हिमालय क्षेत्र में जैव-विविधता के अध्ययन के लिए प्रसिद्धि हासिल है।
-----
3) 28 मई 2018 को किसे पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया गया? - नसीर उल मुल्क
-----
3) 28 मई 2018 को किसे पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया गया? - नसीर उल मुल्क
# उन्हें 25 जुलाई 2018 को देश में होने वाले आम-चुनावों तक के लिए यह कार्यभार सौंपा गया है।
# नसीर उल मुल्क, जोकि पाकिस्तान के चुनाव आयोग के अंतरिम प्रमुख की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं, अब एक नौकरशाह सरकार का संचालन आम-चुनावों तक करेंगे क्योंकि देश की चुनी हुई सरकार तथा संसद 31 मई 2018 को भंग कर दी जायेगी।
-----
4) योग गुरू बाबा रामदेव का उपक्रम पतंजलि 28 मई 2018 को देश के टेलीकॉम क्षेत्र में उतर गया जब उसने इस दिन "स्वदेशी समृद्धि सिम" कार्ड जारी किया। इस सिम को किस टेलीकॉम कम्पनी के सहयोग से निकाला गया है? - भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)
-----
4) योग गुरू बाबा रामदेव का उपक्रम पतंजलि 28 मई 2018 को देश के टेलीकॉम क्षेत्र में उतर गया जब उसने इस दिन "स्वदेशी समृद्धि सिम" कार्ड जारी किया। इस सिम को किस टेलीकॉम कम्पनी के सहयोग से निकाला गया है? - भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)
# इस कार्ड में डेटा तथा वॉइस सुविधा के अलावा स्वास्थ्य, एक्सीडेंट तथा जीवन बीमा का लाभ मिला है।
# यह सिम कार्ड फिलहाल सिर्फ पतंजलि के कर्मियों को उपलब्ध कराया जायेगा। यह सिम आम जनता को कब उपलब्ध कराया जायेगा इसके बारे में कोई सूचना सार्वजनिक नहीं की गई है।
----
5) वर्ष 2018 का मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मई 2018 के दौरान किसने जीता? - ओल्गा टोकरज़क
----
5) वर्ष 2018 का मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मई 2018 के दौरान किसने जीता? - ओल्गा टोकरज़क
# ओल्गा टोकरज़क को उनके उपन्यास "फ्लाइट्स" के लिए वर्ष 2018 का मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 22 मई 2018 को प्रदान किया गया।
# इसके साथ ही वे 50,000 पाउण्ड की ईनामी राशि का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाली पोलैण्ड (Poland) की पहली रचनाकार बन गई।
No comments:
Post a Comment