Friday 15 June 2018

प्रधानमंत्री द्वारा आज उद्घाटन : रायपुर, 14 जून 2018

प्रधानमंत्री द्वारा आज उद्घाटन : रायपुर, 14 जून 2018
—————————————————————————
☞ नया रायपुर में एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण

☞ छत्तीसगढ़ को मिली पहली घरेलू यात्री विमान सेवा--

▶ केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ परियोजना के तहत आम जनता को कम कीमत पर हवाई यातायात की सुविधा देने के लिए जगदलपुर-रायपुर-विशाखापट्नम के बीच यात्री विमान सेवा का शुभारंभ
———————————————————————

☞ भिलाई इस्पात संयंत्र में 18 हजार 500 करोड़ की आधुनिकीकरण परियोजना का लोकार्पण
—————————————————————————
1955 में सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित यह छत्तीसगढ़ का पहला इस्पात संयंत्र है। वर्ष 1962 में इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता एक मिलियन टन थी, जो वर्तमान में 4 मिलियन टन से ज्यादा हो गई है और आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण के बाद संयंत्र ने अब 7 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है।

☞ आईआईटी भिलाई के लिए 445 एकड़ में बनने वाले परिसर का शिलान्यास
————————————————————————
2016 में इसकी स्थापित यह भारत का 23वां आईआईटी है
>> वर्तमान में यह संस्थान राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में संचालित हो रहा है।
>>  वर्ष 2020 में स्थायी रूप से दुर्ग जिले में भिलाई के पास कुठेलभांठा और सिरसाखुर्द में स्थित 445 एकड़ के अपने विशाल परिसर में संचालित होने लगेगा।

☞ भारत नेट परियोजना के दूसरे चरण का भी शुभारंभ: (राज्य की  5987 ग्राम पंचायतों को मिलेगी टेलीफोन इंटरनेट कनेक्टिीविटी )
>> प्रत्येक ग्राम पंचायत पर औसतन 5.66 किलोमीटर के मान से कुल 32 हजार 466 किलोमीटर आप्टिकल फाइबर केबल बिछाए जाएंगे।
>>  उल्लेखनीय है कि भारत नेट परियोजना के प्रथम चरण में प्रदेश की चार हजार 104 ग्राम पंचायतों में बीएसएनएल द्वारा इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा चुकी है।

दूसरे चरण के कार्य पूर्ण होने पर राज्य के शत-प्रतिशत गांवों को यह सुविधा मिलने लगेगी

>>>एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र
———————————————————
एक ही छत के नीचे सभी नागरिक सेवाओं की
मॉनिटरिंग के साथ होगा सुचारू संचालन

सप्ताह के सातों दिन और चौबीसों घण्टे काम करेगा एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र

नया रायपुर देश का पहला ऐसा स्मार्ट शहर है, जिसने बिजली, पानी, सड़क, संचार और स्वच्छता जैसी नागरिक सुविधाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए और इन सेवाओं से जुड़ी अपनी जनसमस्याओं के निराकरण के लिए एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र की स्थापना की है।
    शहर में लगे सभी सेंसर्स जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों में लगे जीपीएस सेन्सर्स, डायल 100 वाहन की स्थिति, 108 एम्बुलेंस की स्थिति, स्मार्ट लाईटिंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट कैमरे, पब्लिक बाईक शेयरिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, मौसम विभाग, सोलर पैनल्स, स्मार्ट मैप इत्यादि व्यवस्थाओं एवं परियोजनाओं का डाटा यहाँ स्टोर होगा। इस सेंटर में पूरे शहर की व्यवस्थाएं एक ही छत के नीचे रियल टाईम में देखी जा सकेगीं।
           इस एकीकृत कण्ट्रोल एंड कमांड सेंटर से आपातकालीन स्थिति एवं आपदा प्रबंधन में तुरंत कार्यवाही करने में सहयोग मिलेगा, जैसे कि दुर्घटना या किसी अन्य आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष से लाइव विडियो देखकर जरूरी सेवाओं जैसे फायर बिग्रेड, डायल 100 एवं 108 एम्बुलेंस को तुरंत सूचित किया जा सकेगा। इस मॉडल के अंतर्गत शहर का डाटा, डाटा सेंटर में स्टोर किया जायेगा जिसका समय-समय पर विश्लेषण होगा। यह डाटा एनालिसिस शहर की सेवाओं के संदर्भ में विभागीय योजना बनाने में सहायक होगा।sca
      इस केंद्र के माध्यम से जरूरी जानकारियों का एकत्रीकरण, एकीकृत प्रबंधन, तेज क्रियान्वयन व स्वतः प्रमाणीकरण और आपदा प्रबंधन प्लेटफॉर्म,, स्मार्ट सेंसर्स का कम्युनिकेशन इंटरफेस तथा सुरक्षा कंपोनेंट्स, अलर्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट पार्किंग, डायल 100, स्मार्ट स्ट्रीट लाईट, डायल 108 एवं महतारी एक्सप्रेस, फायर बिग्रेड कण्ट्रोल सिस्टम, स्मार्ट मैप (जीआईएस), मौसम विभाग से जुडी जानकारी, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) सर्विसेज, ट्रैकिंग ऑफ सॉलिड वेस्ट एंड वाटर मैनेजमेंट सिस्टम आदि के प्रबंधन में सहायता मिलेगी

No comments: