Economy GK Questions
1- मानव विकास के लिए कौन सा सूचकांक सम्मिलित होता है उसका क्या नाम है
जीवन संभाव्यता एवं शिक्षा कर स्तर
2. अमर्त्य सेन द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम क्या है?
दि ट्राम्फ ऑफ मार्केट इकोनॉमिक्स
3. चित्रा सुब्रह्मण्यम द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम?
‘इण्डिया इज फोर सेल’
4. भारत में पहला राज्य कौन सा है जिसने राज्य स्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी की?
मध्य प्रदेश
5. गरीब अपनी आय में बचत करते हैं?
अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की
6. योजनाकाल के समय राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक रहा?
कृषि
7. ”राजकोषीय घाटा “ से क्या तात्पर्य है?
बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व
8. मुद्रा संकुचन का महत्वपूर्ण कारण कौन सा है?
माल एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी
9. कोयले की सबसे मोटी परत भारत में कहां पाई जाती है?
सिंगरौली में
10. संवैधानिक स्थिति के अनुसार मुख्य रूप से खनिजों पर अधिकार किसका होता है?
राज्य सरकार का
11. सार्वजनिक क्षेत्र से आप क्या समझते हैं इसका क्या तात्पर्य है?
वाणिज्य एवं व्यापार पर सरकार का नियंत्रण
12. उद्योगीकरण की रणनीति और उद्योग का विकास कौन सी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत आता है?
द्वितीय
13. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत किस राज्य की घरेलू उत्पाद विकास दर सर्वाधिक रही वह है?
बिहार
14. भारत में न्यूनतम आवश्यकता तथा गरीबी-विरोधी कार्यक्रम की अवधारणाएँ पंचवर्षीय योजनाओं में से किसके नव प्रदर्त्तन थे?
पाँचवी पंचवर्षीय योजना
15. जानकी रामन नाम की समिति किस उद्देश्य से बनाई गई थी?
बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच हेतु
16. मुक्त व्यापार से आप क्या समझते है? आयात एवं निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है
By-Ias Aspirant
No comments:
Post a Comment