Saturday 26 May 2018

Daily Mcq by allsarkariexam

Q1} कौन सा अख़बार मुख्यतया उदारवादियों की नीति का प्रचारक था -
    i) लीडर             ii) न्यू इंडिया
    iii) यंग इंडिया    iv) फ्री प्रेस जर्नल

Q2} 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
    i) जे. बी. कृपलानी            ii) डा. राजेन्द्र प्रसाद
    iii) अबुल कलाम आजाद   iv) सरदार पटेल

Q3} किसने कहा था "कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था" ?
   i) वारेन हेस्टिंग्स   ii) सर सैयद अहमद ख़ां
   iii) लॉर्ड कर्जन     iv) लाला लाजपत राय

Q4} नाबार्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी ?
   i) चौथी    ii) पांचवीं
   ii) छठी    iii) आठवीं

Q5} बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जो 1928 में स्थापित हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के संगठनकर्ता सदस्यों में से एक था -
  i) फणींद्र नाथ घोष     ii)अजय घोष
  iii) ज्योतींद्र नाथ       iv) राजेन्द्र प्रसाद

Q6} मुगल काल में 'मुहतसिब' था -
   i) सेना अधिकारी                 ii) लोक आचरण अधिकारी 
   iii) विदेश विभाग का मुख्य   iv) पत्र व्यवहार विभाग के अधिकारी

Q7} मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था -
   i) वैशाली  ii) नालंदा  ii) उज्जैन  iv)ओदंतपुरी  v) तक्षशिला

Q8} यू. सी. बनर्जी आयोग का गठन किया गया था जांच के लिए -
   i) गोधरा घटना  ii)बाबरी मस्जिद घटना
   iii) चारा घोटाला  iv) सिक्ख दंगा

No comments: