Tuesday 22 May 2018

Current affairs 16 April to 30 April 2018 for upsc and other exam

Current affairs 16 April to 30 April 2018

•    भारत के जिस शहर में ‘इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2018’ का दूसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है- नई दिल्ली

•    जिस देश ने शून्य कार्बन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के लिए सभी नए अपतटीय तेल खोज पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- न्यूजीलैंड

•    जिस देश ने 700 किलोमीटर रेंज वाली बाबर मिसाइल का सफल परीक्षण किया- पाकिस्तान

•    ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के आखिरी 10वें दिन भारत ने जितने पदकों के साथ बहुत ही शानदार अंदाज में अपने शानदार अभियान का समापन किया-66

•    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नए प्रस्ताव के मुताबिक दर्शकों की सही संख्या का पता लगाने के लिए इस उपकरण में चिप लगाई जायेगी – टीवी


•    भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) ने इस राज्य के लिए मेगा पर्यटन गंतव्य परियोजना के विकास हेतु एक परियोजना पर हस्ताक्षर किये – आंध्र प्रदेश

•    अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का नाम जिसने नियुक्ति के दो ही दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया – जॉनलर्नर

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 6 दिवसीय यूरोप यात्रा के दौरान पहले इस देश में जा रहे हैं – स्वीडन


•    राज्यों के बीच आपसी माल परिवहन के लिए बनाई गई इस प्रणाली को हाल ही में पांच राज्यों ने आरंभ किया – ई-वे बिल सिस्टम

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित इस राष्ट्रीय योजना का हाल ही में शुभारम्भ किया – आयुष्मान भारत योजना

•    महाराष्ट्र सरकार ने जिस दिग्गज अभिनेता को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना है- धर्मेद्र

•    कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस के सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी जो बन गई हैं- मनिका बत्रा


•    भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने जिस देश के सीमा पर 72 घंटों के भीतर 5,000 से अधिक उड़ानें भरी हैं- पाकिस्तान

•    अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद पर पाकिस्तान में लोकल टूर्नामेंट खेलने को लेकर करीब जितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है-2.5 लाख रुपये

•    केंद्र सरकार के मुताबिक, नक्सल प्रभावित ज़िलों में से जितने ज़िलों में उसका प्रभाव या तो खत्म हो चुका है या उसकी मौजूदगी न के बराबर है-44

•    हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति विन मिंत ने दर्जनों राजनीतिक बंदियों और 51 विदेशी नागरिकों समेत 8500 से अधिक कैदियों को माफी दी है- म्यांमार


•    वह समाचार-पत्र जिसे वर्ष 2018 के लिए घोषित पुलित्ज़र पुरस्कारों में सवश्रेष्ठ जर्नलिज्म अवार्ड के लिए चुना गया – न्यूयॉर्क टाइम्स

•    हाल ही में जारी नये दिशा-निर्देशों के अनुसार ईपीएफओ में इतनी राशि तक के ऑफलाइन क्लेम स्वीकार किये जायेंगे – 10 लाख रुपये

•    ऑनलाइन टिकट बुकिंग के संबंध में जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार एक यूजर आइडी से एक महीने में बुक कराये जाने वाले टिकटों की संख्या – 6

•    एसबीआई को पीछे छोड़ते हुए यह बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बना है – कोटक महिंद्रा बैंक

•    वह शिक्षण संस्थान जिसके द्वारा किये गये शोध से पता चला कि सिंधु घाटी सभ्यता का अंत 900 वर्ष के सूखे के कारण हुआ था – आईआईटी खड़गपुर

•    भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास का नाम है – गगन शक्ति 2018

•    विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2018 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहेगी-7.3 प्रतिशत

•    भारत ने मेघालय कम्युनिटी-लेड लैंडस्केप्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक के साथ जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए-48


•    जिस देश में अब तक का पहला भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है- स्वीडन

•    वह देश जिसने सीरिया के लिए 50 मिलियन यूरो मानवतावादी सहायता की घोषणा की है- फ्रांस

•    जिस शहर को भारत में सबसे अधिक आय का भुगतान करने वाला शहर माना जाता है- बेंगलुरु

•    वह देश जिसने 16 अप्रैल 2018 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एनजीओ समिति समेत आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) की छह संस्थाओं के चुनाव में जीत दर्ज की है- भारत

•    संयुक्त राष्ट्र की विश्व धरोहर सूची में 1073 स्थल शामिल हैं जिनमें से इटली में 53, चीन में 52 और भारत में जितने स्थल स्थित हैं-36

•    इन्होने हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली डॉयलाग कमीशन(डीडीसी) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया – आशीष खेतान


•    वह ब्रांड जिसे हाल ही में भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बताया गया – सैमसंग

•    हाल ही में इस धार्मिक स्थान को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा साइलेंस ज़ोन घोषित किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी – अमरनाथ गुफा

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोप की यात्रा के दौरान इस देश के साथ जॉइंट एक्शन प्लान जारी किया – स्वीडन

•    राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए राष्ट्रीय परिषद् की पहली बैठक यहां आयोजित की गई – दिल्ली (विज्ञान भवन)


•    वह देश जहां हाल ही में राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक अर्थात चोगम का आयोजन किया गया – ब्रिटेन


•    वह देश जिसने 1 मई से पाकिस्तान के राजनयिकों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है – अमेरिका


•    सरकार द्वारा की गई की गई घोषणा के अनुसार इस एक्ट के तहत 12 साल तक के बच्चे से रेप पर फांसी की सज़ा तय की जाएगी – पोक्सो


•    वह देश जहां 83 साल के वाल्टर मूडी को बम धमाके और हत्या करने के दोष में फांसी की सज़ा दी गई – अमेरिका


•    फॉर्च्यून की वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट लीडर्स ऑफ 2018 सूची में मुकेश अंबानी का स्थान है – 24वां


•    वह सार्वजनिक संगठन जो सरकारी बैंक सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन रद्द करने में सबसे आगे हैं – सार्वजनिक बैंक


•    अफ़्रीकी देश स्वाज़ीलैंड ने अपना नाम बदलकर यह रखने की घोषणा की - द किंगडम ऑफ इस्वातिनी


•    वह राज्य जिसे सर्वाधिक फिल्म  अनुकूल राज्य् पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया – मध्य प्रदेश


•    वह देश जिसने वहां पर हुए भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर भारत से माफ़ी मांगी – ब्रिटेन


•    वह देश जिसने हाल ही में घोषणा की कि उनके देश के जहाज विवादित दक्षिणी चीन सागर से होकर गुजरेंगे – ऑस्ट्रेलिया

•    विश्व की सबसे उम्रदराज महिला का नाम जिनका हाल ही में 117 वर्ष की आयु में जापान मंक निधन हो गया – नबी ताजिमा

•    वह भारतीय कंपनी जिसने पहली बार 100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया – टीसीएस

•    आईआईटी के पूर्व 50 छात्रों द्वारा हाल ही में बनाई गई राजनैतिक पार्टी का क्या नाम - बहुजन आजाद पार्टी (बीएपी)

•    हाल ही में इसके द्वारा कहा गया कि यदि चीन की ओर से तिब्बत की संस्कृति को विशिष्ट पहचान और सम्मान मिले तब वे चीन के साथ रह सकते हैं – दलाई लामा

•    दलितों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने हेतु राहुल गांधी द्वारा आरंभ किये गये अभियान का नाम है – संविधान बचाओ अभियान

•    ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बेहतर करने के लिए हाल ही में सरकार ने इस अभियान के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की – ग्राम स्वराज अभियान

•    भारत के इस सैनिक स्कूल ने पहली बार लड़कियों के लिए प्रवेश की अनुमति दी है – लखनऊ

•    वह सोशल मीडिया कंपनी जिसने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने 1.5 अरब यूज़र्स का डेटाबेस अपने आयरलैंड स्थित इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर से अमेरिका भेजेगी – फेसबुक

•    वह देश जिसने देश की नेशनल असेंबली ने शरणार्थी नियमों को कड़ा करने वाले नए आव्रजन बिल को पारित कर दिया – फ्रांस

•    हाल ही में इस आईटी कम्पनी के सीईओ को 38 करोड़ डॉलर यानी 2525 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई - गूगल

•    मॉडल जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा को माफ़ करने वाली उनकी जेसिका की बहन का नाम है – सबरीना लाल

•    वह देश जिसके एक सरकारी बैंक ने रोबोट संचालित पहला मानवरहित बैंक शुरु किया – चीन

•    वह राज्य जहां से 27 वर्ष बाद पूरी तरह से अफस्पा हटाया गया - मेघालय

•    हाल ही में मेकोंग नदी में पहली बार इस प्रजाति की जनसंख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई – डॉल्फिन

•    टाटा ने इन्हें वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है – एस जयशंकर

•    विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में अव्वल हैं – भारत

•    इन्हें हाल ही में इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है - अबिये अहमद

•    इन्हें हाल ही में भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया – आर. बी. पंडित

•    लगभग 2654 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी ने इस कम्पनी की 1122 करोड़ की संपत्ति जब्त की - डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

•    जिस शहर में पहले अंतरराष्ट्री य एसएमई सम्मेेलन का आयोजन किया गया- नई दिल्ली

•    अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के सैन्य साजोसामान के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है- रूस

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य के मांडला में 'राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान' की शुरुआत की- मध्य प्रदेश

•    वह विमान जो भारतीय वायुसेना की विंटेज एयरक्राफ्ट फ्लाइट में जल्द ही शामिल किया जाएगा- डकोटा डीसी -3

•    भारत में बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मौत की सजा पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है- जम्मू-कश्मीर

•    जिस देश की नेशनल असेंबली ने विवादास्पद आव्रजन कानून पारित किया है- फ्रांस

•    इन्होने हाल ही में शूटिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता – शहज़ार रिज़वी

•    वह देश जहां 11.15 सेंटीमीटर आकार का मच्छर दिखा – चीन

•    इन्हें हाल ही में दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – एडमिरल हैरी हैरिस

•    इन्हें हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया – वारंगल की दरियां तथा अदिलाबाद डोकरा

•    एक विरासत अपनाएं परियोजना के तहत इतने विरासत स्थलों की देखरेख के लिए 9 एजेंसियों को आशय पत्र प्रदान किये गये –  22

•    भारत के पड़ोसी देश से हाल ही में इस नेता को ग्लोबल वीमेंस लीडरशिप अवार्ड हेतु चयनित किया गया - शेख हसीना (बांग्लादेश)

•    जिस मंत्रालय ने उन्नत भारत अभियान का दूसरा संस्करण लांच किया- मानव संसाधन विकास मंत्रालय

•    प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक घोटाले में मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में वडोदरा स्थित डायमंड पॉवर इंफ्रास्ट्र क्चनर लिमिटेड की जितने करोड़ रूपए की संपत्तियां जब्त3 की-1122 करोड़ रूपए

•    भारत, विश्व बैंक ने जिस राज्य में ग्रामीण सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- मध्य प्रदेश

•    व्हॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट करते हुए यूरोप में इसके इस्तेमाल की न्यूनतम आयुसीमा 13 से बढ़ाकर जितने साल कर दी है-16 साल

•    एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के इतने सांसदों और विधायकों के खिलाफ 'हेट स्पीच' देने के मामले दर्ज हैं – 58

•    यूट्यूब की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2017 के बीच अनुचित कंटेंट वाले यूट्यूब वीडियो रिपोर्ट करने वाले देशों में भारत का स्थान पर रहा – पहला

•    रेंडस्टैड इम्पलॉयर ब्रांड रिसर्च रिपोर्ट 2018 में एफएमसीजी के सेक्टयर में यह भारत की सर्वश्रेष्ठ कम्पनी है - हिंदुस्तान यूनिलिवर

•    दिल्ली-एनसीआर में इस स्थान पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है - नोएडा

•    आईपीएल-11 में अब तक सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी का नाम है - एबी डिविलियर्स

•    विश्वसविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने जितने फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की-24

•    अमेरिकी सिक्योरिटी ऐंड एक्सचेंज कमिशन ने डेटा चोरी की जानकारी निवेशकों को उपलब्ध नहीं कराने को लेकर सर्च इंजन याहू पर करीब जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है-235 करोड़

•    जिस संस्था ने अखिल भारतीय आघार पर तरल क्लोरीन के लिए पहला लाइसेंस दिया- भारतीय मानक ब्यूरो

•    चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-11 के 24वें मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर जितने लाख रुपये का जुर्माना लगा है-12 लाख रुपये

•    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान जितने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-5,000

•    वित्तीय संस्थानों में से निम्न में से जिस के साथ भारत ने नेशनल बायोफार्मा मिशन हेतु कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए- विश्व बैंक

•    कैबिनेट ने जिस उत्पाद के लिए 2018-19 सत्र के लिए एमएसपी में वृद्धि की मंजूरी दे दी है- कच्चा जूट

•    वह मंत्रालय जिसने अतुल्य भारत पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी (वीआर) वीडियो लॉन्च किया – पर्यटन मंत्रालय

•    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 26 अप्रैल 2018 को जितने सदस्य देशों को टी-20 का अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने का घोषणा किया है-104

•    इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने यूएई का वर्क परमिट रखने के कारण जिस पाकिस्तानी विदेश मंत्री को सांसद के तौर पर अयोग्य ठहरा दिया है- ख्वाजा आसिफ

•    चीन का वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई – वुहान

•    आईसीसी द्वारा हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को रद्द कर के उसके स्थान पर इस फॉर्मेट को खिलाये जाने की घोषणा की गई – विश्व टी-20

•    इन्होने हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की – माइक पोम्पियो

•    वह खिलाड़ी जिसे बीसीसीआई द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न दिए जाने की सिफारिश की गई है – विराट कोहली

•    भारत ने बैंकाक में एशियाई युवा चैंपियनशिप में जितने स्वर्ण पदक जीते हैं-3

•    जिस राज्य के कुछ हिस्सों में, वैज्ञानिकों ने फेज़ेर्वर्या गोएमची नामक मेंढक की एक नई प्रजाति की पहचान की है- गोवा

•    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जितने आईपीएल मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-150

•    जिस राज्य सरकार ने राज्य के कॉलेजों के कार्यक्रमों में राजनीतिक भाषण देने पर रोक लगा दी है- तमिलनाडु सरकार

•    वह देश जहां विश्व की सबसे उम्रदराज मकड़ी का 43 वर्ष की उम्र में निधन हो गया – ऑस्ट्रेलिया

•    वह देश जहां संसद को गुमराह करने पर गृह मंत्री अंबर रड ने इस्तीफा दिया – ब्रिटेन

•    पाकिस्तान का वह शहर जिसमें स्पेस एप्लिकेशन रिसर्च सेंटर बनाए जाने की घोषणा की गई – कराची

•    भारत और जिस देश ने हाल ही में अफगानिस्तान में संयुक्त आर्थिक परियोजना पर काम करने के लिए सहमत हुए हैं- चीन

•    हाल ही में जिस अफ्रीकी देश ने चिकित्सीय उद्देश्यों के लिए मारिजुआना को वैध बनाया है- जिम्बाब्वे

•    वह मंत्रालय जिसके द्वारा प्रतिवर्ष एनएससीआई सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार दिए जाते हैं - श्रम एवं रोजगार मंत्रालय

•    भारत के वह मुख्यमंत्री जो हाल ही में सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री बने – पवन चामलिंग

•    इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – विनीत जोशी

No comments: