Wednesday, 30 May 2018

करेंट अफेयर्स* latest current affairs of the day

*करेंट अफेयर्स*

•    केंद्रीय कैबिनेट ने जिस राज्य में देश की पहली नैशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने के लिए अध्यादेश पारित किया है- मणिपुर

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कार्मिक प्रबंधन तथा लोक प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को अपनी स्वीकृति दे दी है- सिंगापुर

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच खाद्य सुरक्षा और सहयोग समझौता ज्ञापन को अपनी पूर्वव्यापी (एक्सपोस्ट फेक्टो) मंजूरी प्रदान कर दी है- डेनमार्क

•    जिस राज्य सरकार ने हाल ही में 60 साल और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना शुरू किया है- असम

•    संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2028 तक जो शहर विश्व का सर्वाधिक आबादी वाला शहर होगा- दिल्ली

•    वह देश जिसने दक्षिण चीन सागर में चीन के लगातार सैन्यीकरण के कारण प्रशांत महासागर में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े नौवहन सैन्याभ्यास 'रिमपैक' के लिए दिया गया निमंत्रण वापस ले लिया है- अमेरिका

•    सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के जिस पूर्व न्यायाधीश को दोबारा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया है- जस्टिस चंद्रमौली कुमार प्रसाद

•    वह लेखिका जिसने मृत्यु के बाद अपने शरीर को दफनाने के बजाए उसे एम्स में मेडिकल रिसर्च में दान देने का फैसला किया है – तसलीमा नसरीन

•    वह स्थान जहां आसियान फिल्म महोत्सव -2018 आयोजित किया जा रहा है – नई दिल्ली

•    वह संशोधन विधेयक जिसके द्वारा लोगों को रियल एस्टेट सेक्टर में बिल्डरों को दिए गये पैसों की वापसी के मुद्दे पर राहत प्राप्त होगी - दिवाला और दिवालियापन (संशोधन) अध्यादेश

•    वह महिला अधिकारी जिन्हें हाल ही में पहली बार न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया - स्टेसी कनिंगहैम

•    नीति आयोग ने इस कम्पनी के साथ मेक इन इंडिया के तहत रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में विकास हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं – एबीबी इंडिया

No comments: