Wednesday, 30 May 2018

करेंट_अफेयर्स_एक_पंक्ति_में_३०_मई_२०१८

#करेंट_अफेयर्स_एक_पंक्ति_में_३०_मई_२०१८

•    संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने 28 मई 2018 को जिस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दुनिया के पहले पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दी- कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

•    जिस राज्य सरकार ने 'प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान परियोजना' प्रारम्भ की है- हिमाचल प्रदेश

•    केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति को कार्यालय खर्च के लिए प्रति वर्ष जितने लाख रुपये देने का फैसला किया है-1 लाख रुपये

•    भारत और जिस देश के बीच 2003 में हुए सीज़फायर समझौते को पूरी तरह लागू करने पर सहमति बन गई है- पाकिस्तान

•    भारत ने जिस बैंक के साथ राजस्थान परियोजना के लिए 21.7 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया- विश्व बैंक

•    विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला जो बन गई हैं-संगीता बहल

•    देश में हाथियों को संरक्षण प्रदान करने तथा उन्हें आवाजाही का सुरक्षित मार्ग देने हेतु चलाए गये अभियान का नाम है – गज यात्रा

•    भारत के वरिष्ठ राजनयिक का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है - पंकज सरन

•    शोधकर्ताओं द्वारा हाल ही में इस स्थान पर समुद्र के भीतर पर्वत श्रृंखलाएं एवं गहरी घाटियाँ खोजी गईं – अंटार्कटिका

•    इस खिलाड़ी को हाल ही में आईपीएल 2018 के इमर्जिंग प्लेयर के रूप में सम्मानित किया गया – ऋषभ पंत

•    उत्तर भारत का वह पर्वतीय क्षेत्र जहां पानी का भीषण संकट छाया हुआ है – शिमला

•    अमेरिकी फाइनेंशियल मैगज़ीन बैरंस द्वारा प्रकाशित विश्व के शीर्ष 30 सीईओ की सूची में शामिल अकेले भारतीय का नाम – आदित्य पुरी

No comments: