पहला पैरा राष्ट्रीय खेल
-------------------------
1> जून-जुलाई, 2018 में देश में पहली बार राष्ट्रीय पैरा खेल का आयोजन खेलो इंडिया योजना के तहत किया जाएगा
2> खेल मंत्रालय द्वारा जारी तकनीकी हैंडबुक के अनुसार ये खेल 28 जून से 7 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे
3> इन खेलों में भागीदारी हेतु खिलाड़ियों की पात्रता आयु 16-40 वर्ष निर्धारित है
4> इसमें दस विधाओं (पैरा एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, नेत्रहीन जूडो, पैरा पावरलिफ्टिंग, निशानेबाजी पैरा खेल, पैरा तैराकी, टेबल टेनिस, व्हीलचेयर बॉस्केटबाल और व्हीलचेयर तलवारबाजी में प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी
5> राष्ट्रीय पैरा खेल 2 वर्ष में एक बार आयोजित होगा
6> पहले राष्ट्रीय पैरा खेल अक्टूबर माह में जकार्ता में होने वाले पैरा एशियाई खेलों के लिए क्वालिफायर होंगे
No comments:
Post a Comment